फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी में बनेंगे दो बड़े नाले

राजधानी में बनेंगे दो बड़े नाले

दक्षिण पटना को जलजमाव से छुटकारा दिलाने के लिए दो बड़े नाले का निर्माण कराया जायेगा। इस संबंध में पटना नगर निगम ने प्रस्ताव बनाकर नगर विकास विभाग को भेज दिया है।ड्ढr ड्ढr नगर आयुक्त राणा अवधेश...

 राजधानी में बनेंगे दो बड़े नाले
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण पटना को जलजमाव से छुटकारा दिलाने के लिए दो बड़े नाले का निर्माण कराया जायेगा। इस संबंध में पटना नगर निगम ने प्रस्ताव बनाकर नगर विकास विभाग को भेज दिया है।ड्ढr ड्ढr नगर आयुक्त राणा अवधेश सिंह ने बताया कि निगम के आकलन के अनुसार बरसात के दिनों में दक्षिणी पटना में भीषण जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि पटना-गया रेलवे लाइन से पूरब एक नहर की तर्ज पर नाला का निर्माण कराने की योजना है। इस नाले पर नंदलाल छपरा में संप हाउस बनाकर योगीपुर संप के आउटर चैनल में पानी गिराया जायेगा। इसके लिए अाउटर चैलन की दीवार ऊंची होगी। इसी तरह से पटना-गया रेलवे लाइन के पश्चिम में नाला बनाने की योजना है। इस नाला के पानी को बादशाही पइन में गिराया जायेगा। रेलवे लाइन के पश्चिम में स्थित पुराने नाले की भी सफाई करायी जायेगी। सरकार से योजना की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा टेंडर के माध्यम से ही विकास कार्य कराया जायेगा। विभिन्न वाडरे में 86 योजनाआें का टेंडर निकाला गया है। दूसरे चरण में 47 योजनाआें का टेंडर निकाला जायेगा। बीएसएनएल मतलब नहीं लगेंगेड्ढr पटना (हि.प्र.)। बीएसएनएल उपभोक्ताआें को एक बार फिर बुधवार को भी भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा। आम लोगों के लिए यह मोबाइल सेवा अब एरर इन कनेक्शन सेवा होती जा रही है। बिहार व झारखंड में चल रहे सड़क निर्माण के कारण कई स्थानांे पर आेएफसी क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण दिनभर लोगों को फोन करने में परेशानी रही। बिहार व झारखंड के लाखों उपभोक्ताआें को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर शाम तक खराबी को दूर करने के लिए कार्य चलता रहा। इसके बाद ही कुछ तक सेवा बहाल हो सकी। मोबाइल से किसी अन्य फोन पर लगाने पर लगातार ‘एरर इन कनेक्शन’ का मैसेज लोगों को मिलता रहा। इस संबंध में बीएसएनएल के पदाधिकारियों का कहना था कि नेटवर्क कंजंक्शन व केबुल कटिंग के कारण लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें