फोटो गैलरी

Hindi News कानपुर में नीलगाय विमान से टकराई, बड़ा हादसा टला

कानपुर में नीलगाय विमान से टकराई, बड़ा हादसा टला

एयर इंडिया का विमान गुरुवार को कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे पर नीलगाय से टकरागया लेकिन बड़ा हादसा टल गया और उस पर सवार सभी 47 यात्री सकुशल बच गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया का...

 कानपुर में नीलगाय विमान से टकराई, बड़ा हादसा टला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एयर इंडिया का विमान गुरुवार को कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे पर नीलगाय से टकरागया लेकिन बड़ा हादसा टल गया और उस पर सवार सभी 47 यात्री सकुशल बच गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया का दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद आईसी 7801 विमान चकेरी हवाई अड्डे पर उतर रहा था उसी वक्त एक नीलगाय उससे टकरा गई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नीलगाय के टकराने से विमान का पंखा क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में 47 यात्री सवार थे। यह विमान दोपहर चकेरी हवाई अड्डे पर उतर रहा था कि यह हादसा हुआ। रनवे पर एकाएक एक नीलगाय आ गई और वह विमान की चपेट में आ गई। नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने कहा कि इस बात की जांच के आदेश दिए गए हैं कि रनवे पर नीलगाय कैसे आ गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें