फोटो गैलरी

Hindi News नैनो टेक्नोलॉजी से आएगी समाज में क्रांति

नैनो टेक्नोलॉजी से आएगी समाज में क्रांति

नैनो टेक्नोलॉजी ऐसी तकनीक है जिससे समाज में क्रांति आएगी। यह पदाथरे के उस छोटे-छोटे कणों के गुणों को बताता है जिसका उपयोग कर पदाथरे के पूरे गुणों को ही बदला जा सकता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर...

 नैनो टेक्नोलॉजी से आएगी समाज में क्रांति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनो टेक्नोलॉजी ऐसी तकनीक है जिससे समाज में क्रांति आएगी। यह पदाथरे के उस छोटे-छोटे कणों के गुणों को बताता है जिसका उपयोग कर पदाथरे के पूरे गुणों को ही बदला जा सकता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित पापुलर साइंस लेक्चर में ‘नैनो टेक्नोलॉजी : एक प्रारंभिक परिचय’ विषय पर पटना वीमेंस कॉलेज के भौतिकी विभाग के शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह तकनीक समाज में क्रांति ला सकती है।ड्ढr ड्ढr इस तकनीक का उपयोग चिकित्सा, विज्ञान व उत्पादन के क्षेत्र में किया जा रहा है। इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि इसी दिन डा. सीबी रमण ने प्रकाश के प्रभावों की खोज की थी और इस कारण यह दिन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।ड्ढr इस मौके पर प्रो. देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि विज्ञान को समझने की जरूरत है। इसे हम चमत्कार के रूप में प्रस्तुत करने के बजाए प्रयोगशाला से बाहर लाने का प्रयास करें। इस मौके पर आयोजित क्िवज प्रतियोगिता में साइंस फॉर सोसाइटी के अध्यक्ष केवी श्रीनिवासन ने प्रथम स्थान पर आए आरपीएस रेसिडेंसियल स्कूल के छात्र रोहित कुमार, यहीं के अंकित कुमार को दूसरा व रोहित कुमार को तीसरे स्थान के लिए पुरस्कार प्रदान किया। सुबह में बच्चों ने साइंस मार्च भी निकाला। कार्यक्रम में प्रो. एसपी वर्मा, प्रो. राजमनी प्रसाद सिन्हा, डा. पद्मा श्रीनिवासन ने भी अपने विचार रखे।ड्ढr ड्ढr प्रेम यूथ फाउंडेशन में भी विज्ञान दिवस के अवसर पर भाभा साइंस क्लब, कांग्रेस मैदान में अलौकिक चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के महानिदेशक श्यामसुंदर ने हाथ ही सफाई से हवा में हाथ हिलाकर सामान निकालना, जीभ में आर-पार त्रिशूल चुभोना, चमड़ी में धागा के सहारे नींबू टांगना, आंख में पट्टी बांधकर साइकिल चलाने जैसे वैज्ञानिक चमत्कारों को दिखाया। इस मौके पर डा. जैनेंद्र कुमार चुन्नू, डा. जीएन तिवारी, शास्त्री कात्यान, रामजन्य शर्मा, संतोष कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें