फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबर

संक्षिप्त खबर

गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जामड्ढr गोड्डा (नि.प्र.)। पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के टीलाटांड़ गांव में सुरजू मुमरू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। घटना बुधवार की रात की है। हत्या के विरोध में...

  संक्षिप्त खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जामड्ढr गोड्डा (नि.प्र.)। पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के टीलाटांड़ गांव में सुरजू मुमरू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। घटना बुधवार की रात की है। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को भागलपुर हंसडीहा पथ जाम कर दिया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने डाड़ै मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। रेलवे में ग्रुप डी की बहाली शुरू, 226 अभ्यर्थी सफलड्ढr धनबाद (कासं)। कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद रेल मंडल में ग्रुप डी के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन गुरुवार को 226 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। रेलवे स्टेडियम में शुरू हुई बहाली प्रक्रिया में एक हजार अभ्यर्थियों में से केवल 285 ही आये। मंडल रेल प्रबंधक अम्बरीष कुमार गुप्ता ने बहाली स्थल पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही बहाली प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ शुरू करवाया। अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश तिवारी, वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव पूरे दिन वहां कैंप किये रहे। श्री श्रीवास्तव के अनुसार आज दौड़ में कुल 226 अभ्यर्थी सफल हुए। बहाली की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग करायी जा रही है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी को प्रवेश पत्र दिया गया है। बिना प्रवेश पत्र के किसी रेल अधिकारी या कर्मी को भी दौड़ स्थल पर नहीं प्रवेश करने दिया जा रहा है। सभी अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने से पूर्व एक जैकेट दिया जा रहा है। ड्ढr बिष्टूपुर थाना हाजत मंे बंदी की मौतड्ढr जमशेदुपर (सं)। बिष्टूपुर थाना हाजत मंे एक बंदी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बंदी की मौत से थाने के पुलिस पदाधिकारियों में खलबली मच गयी है। जिला प्रशासन और पुलिस महकमा इस घटना से सकते मंे है। जानकारी के मुताबिक, बिष्टूपुर पुलिस ने गुरुवार को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ कदमा भाटिया बस्ती के विजय मुखी (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। हाजत में पहले से ही दो बंदी थे। बंदी की लाश गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे थाना हाजत में फांसी पर लटकी मिली। ड्ढr फिर रद्द हुई मानगो जलापूर्ति परियोजना की निविदाड्ढr जमशेदपुर (सं)। मानगो जलापूर्ति परियोजना की निविदा दोबारा रद्द कर दी गयी है। हालांकि इस बार राज्य के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और दोनों उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो तथा स्टीफन मरांडी ने यह आश्वासन दिया है कि संक्षिप्त सूचना की निविदा एक-दो दिन में प्रकाशित की जायेगी और हर हाल में 30 से 45 दिनों के अंदर राज्य सरकार इस परियोजना के संबंध में कार्यादेश जारी कर देगी। मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन विधायक सरयू राय को दिया है। राय गुरुवार को सुबह 11 बजे से विधानसभाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष के सामने बेमियादी अनशन पर बैठे थे। ड्ढr पूर्व गोड्डा के अपहृत अभियंता चौथे दिन सकुशल मुक्तड्ढr गोड्डा (हिटी)। क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अपहृत अभियंता दीपक साह को अपराधियों ने चौथे दिन गुरुवार की सुबह चार बजे मुक्त कर दिया। एसपी सतीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव से अपराधियों को अभियंता को मुक्त करने के लिए विवश होना पड़ा। वहीं चर्चा है कि फिरौती की रकम चुकाने के बाद ही अभियंता को मुक्त किया गया। इसके लिए कंपनी के पार्टनर विनय सिंह (कहलगांव) एवं अन्य अधिकारी एक दिन पूर्व से ललमटिया क्षेत्र में कैंप कर रहे थे। शौचालय की टंकी से मिली दस बोरी दवाइयांसिमरिया (हिटी)। ि समरिया रेफरल अस्पताल के पीछे स्थित शौचालय की टंकी से गुरुवार को लगभग दस बोरी दवाइंया बरामद हुईं। इसमें फॉलिक एसिड (बड़ा) फॉलिक एसिड छोटा, विटामिन ए की बोतलें, आेआरएस, मानाएन, पोलियो ड्रॉप तथा अन्य गर्भ निरोधक दवाइयां शामिल है। इनमें से अधिकांश दवाइयां वर्ष 2002 में ही एक्सपायर कर गयीं थी, जबकि आयरन के दस पत्ते की गोलियां वर्ष 200में एक्सपायर होनेवाली थी। मामला उजागर होने के बाद सिमरिया बीडीआे संदीप दूबे, अवर निरीक्षक संतोष कुमार सुमन और पंचायत पर्यवेक्षक आेम हरि दूबे ने सभी दवाइयों को जब्त कर लिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को चतरा के उपायुक्त और एसपी को किसी ने सूचना दी थी कि अस्पताल के पिछवाड़े स्थित शौचालय की टंकी में भारी मात्रा में दवाइयां फेंकी हुई हैं। दोनों अधिकारियों ने इस संबंध में बीडीआे और थाना को सूचित किया। इसके बाद मजदूरों की सहायता से शौचालय की टंकी का कवर हटाया गया। अधिकारियों ने वहां पर ढेर सारी दवाइयां पड़ी देखी।ड्ढr ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें