फोटो गैलरी

Hindi News आेपेक बैठक में तेल उत्पादन बढ़ने के आसार नहीं

आेपेक बैठक में तेल उत्पादन बढ़ने के आसार नहीं

तेल निर्यातक राष्ट्र संगठन (आेपेक) की पांच मार्च को प्रस्तावित बैठक में कच्चे तेल के दाम एक सौ डालर प्रति बैरल से नीचे उतरने के आसार नहीं है क्योंकि तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सदस्य देशों मंे एक...

 आेपेक बैठक में तेल उत्पादन बढ़ने के आसार नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तेल निर्यातक राष्ट्र संगठन (आेपेक) की पांच मार्च को प्रस्तावित बैठक में कच्चे तेल के दाम एक सौ डालर प्रति बैरल से नीचे उतरने के आसार नहीं है क्योंकि तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सदस्य देशों मंे एक राय नहीं है। हालांकि कच्चे तेल के उपभोक्ता देशों ने अमेरिका के नेतृत्व में आेपेक के देशों से कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने की अपील की है जबकि आेपेक के सदस्य देशों का मानना है कि इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि बाजार में पर्याप्त कच्चा तेल है। आेपेक देशों का कहना है कि कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारणों डालर का कमजोर होना और राजनीतिक स्थितियों आदि पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। लीबिया के शीर्ष के तेल अधिकारी शोकरी घेनम ने यहां पहुंचने पर बताया कि बुधवार का होने वाली बैठक में तेल उत्पादन में परिवर्तन होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसा लगता है कि चीजें ऐसी ही रहेगी, जैसी की हैं। बाजार में कच्चे तेल के दाम आज उस समय ऊंचे बोले गए जब वेनेजुएला और इक्वाडोर ने कोलंबिया से सटी सीमा पर अपने सैनिक तैनात कर दिए। आेपेक के सबसे प्रभावशाली सदस्य सउदी अरब ने बैठक में अपना उत्पादन नहीं घटाने का निश्चय किया है। विश्व में कुल तेल उत्पादन में आेपेक की हिस्सेदारी एक तिहाई है। पिछली एक फरवरी को हुई बैठक में भी तेल का उत्पादन नहीं बढ़ाने का निश्चय किया गया था। आेपेक ने पिछले वर्ष एक सितंबर के बाद से तेल का उत्पादन नहीं बढ़ाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें