फोटो गैलरी

Hindi News हरियाणा ने दिल्ली को चखाया हार का स्वाद

हरियाणा ने दिल्ली को चखाया हार का स्वाद

टॉप आर्डर के फेल होने के बाद नौवें नंबर के बल्लेबाज चेतन्य नंदा बल्ले से चमक बिखेरने के बाद भी हरियाणा के खिलाफ दिल्ली की 26 रन से हार न टाल सके। लेकिन उन्होंने अमित भंडारी के साथ नौवें विकेट के...

 हरियाणा ने दिल्ली को चखाया हार का स्वाद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

टॉप आर्डर के फेल होने के बाद नौवें नंबर के बल्लेबाज चेतन्य नंदा बल्ले से चमक बिखेरने के बाद भी हरियाणा के खिलाफ दिल्ली की 26 रन से हार न टाल सके। लेकिन उन्होंने अमित भंडारी के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रन जोड़ दिल्ली को 206 का स्कोर पार करा हरियाणा को बोनस अंक से वंचित कर अपनी टीम के खाते से एक अंक कटने से बचा लिया। लगातार तीन जीत का आत्मसंतोष दिल्ली को भारी पड़ गया, उसके गेंदबाज और बल्लेबाज शुरू से ही दबाव में टूट गए। नई गंेद की चमक का फायदा तेज गेंदबाज नहीं उठा सके। पहला विकेट पाने के लिए उन्हें 17 आेवर तक तरसना पड़ा। फिर बल्लेबाजी करते हुए 13 आेवर में 57 रन पर ही उसके चार विकेट गिरने से हौसला टूट गया था।ड्ढr हरियाणा के कोच अश्विनी कुमार ने कहा ‘हमारे लिए यह जीत ही किसी बोनस से कम नहीं है।’ यह दिल्ली की इस सीजन में पहली हार है। उत्तर क्षेत्र रणजी एकदिवसीय टूर्नामेंट में सोमवार को टॉस हार कर हरियाणा ने 50 आेवर में 7 विकेट पर 258 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कप्तान मिथुन मन्हास 61 गेंदों में 6 चौकों से 57 और चेतन्य नंदा 62 गेंद 5 चौकों और 2 छक्कों से नॉटआउट 52 की बदौलत 50 आेवर में विकेट पर 232 रन ही बना सकी। आेपनर आकाश चोपड़ा चौथी गेंद को हुक करने के फेर में विकेट के पीछे कैच देकर खब्बू संजय बधवार का शिकार बने। चौथे आेवर की पहली गेंद पर सचिन राणा ने शिखर धवन को कट करने के लिए ललचाया और थर्डमैन पर कमल बेनीवाल ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की। पहले दो मैचों में नॉटआउट रहकर शतक ठोकने वाले चोपड़ा को आउट करने के लिए हरियाणा की बाउंसर फेंक कर उन्हें चकित करने की रणनीति काम कर गई। बधवार और राणा ने दोपहर की गर्मी में कंधों के बेहतरीन इस्तेमाल से पिच से अतिरिक्त उछाल हासिल कर और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने फ्लाइट से दिल्ली के बल्लेबाजों को खूब चौंकाया। पहले दो विकेट 12 रन पर झटकने के बाद दोनों ने पुनीत बिष्ट और मयंक तेहलान को भी जल्दी से विदा कर दिया। संकट में मन्हास और रजत भाटिया ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। लेकिन मिश्रा की गेंद को उड़ाने के चक्कर में मन्हास का स्टंप होना, दिल्ली की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर गया। मिश्रा ने भाटिया को बोल्ड किया और सुहेल शर्मा को भी फ्लाइट के जाल में फांस स्टंप करा दिया। इससे पहले हरियाणा के लिए सन्नी सिंह और कमल बेनीवाल ने अर्धशतक ठोके। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी से पारी को संवारा। हरियाणा के कप्तान अमित मिश्रा ने कहा ‘यह जीत युवा खिलाड़ियों वाली हमारी टीम का मनोबल बढ़ाने वाली है।’ विकेटकीपर नितिन सैनी ने दो कैच लपके और दो स्टंप किए। स्कोर : हरियाणा : 50 आेवर में 7 पर 258 (सन्नी सिंह 5मल बेनीवाल 52, अमरदीप सोनकर 42, अमित भंडारी 48 पर 2)। दिल्ली : 50 आेवर में पर 232 (मिथुन मन्हास 57, चेतन्य नंदा नॉटआउट 52, अमित मिश्रा 2पर 3, संजय बधवार 40 पर 2, सचिन राणा 42 पर 2)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें