फोटो गैलरी

Hindi News एक और भारतीय छात्र की हत्या

एक और भारतीय छात्र की हत्या

अमेरिका में फिर एक भारतीय छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। पेनिनसिलवानिया में इंटर्नल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे 2वर्षीय अकालदेवी श्रीनिवास की पिछले सप्ताहंत हत्या कर दी गई। पिछले तीन...

 एक और भारतीय छात्र की हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में फिर एक भारतीय छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। पेनिनसिलवानिया में इंटर्नल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे 2वर्षीय अकालदेवी श्रीनिवास की पिछले सप्ताहंत हत्या कर दी गई। पिछले तीन महीनों में भारतीय छात्र की हत्या की यह चौथी घटना है। श्रीनिवासन का खून में लथपथ शव शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों मंे पाया गया। उसकी गर्दन पर चाकुआें से गोदने के निशान थे। वह करीमनगर जिले के कोरुतला कर रहने वाला था। हैदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज के 1बैच (एमबीबीएस) के इस छात्र ने एमएस पूरा करने के बाद एमडी कार्यक्रम के लिए वर्ष 2005 में स्क्रंेटन स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। वह वर्ष 2002 मंे अमेरिका गया था। श्रीनिवासन के पिता अंजइया अपने बेटे का शव भारत लाने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। उन्हें इस बात की सूचना रविवार को मिली। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हत्यारों का भी कोई सुराग नहीं मिला है। श्रीनिवासन के एक मित्र ने परिवारवालों की इस दुखद घटना की जानकारी दी। श्रीनिवासन के परिजनों ने शव को भारत लाने और इस मामले की जांच में मदद दिलाने के लिए सरकार से अपील की है। पिछले साल दिसंबर में आंध्र प्रदेश के दो छात्र-चंद्रशेखर रेड्डी कोमा और आलम किरन कुमार की लूसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी मंे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों यहां से पीएचडी कर रहे थे। चंद्रशेखर कुरनूल जिले और आलम करीमनगर जिले का रहने वाला था। पिछले माह झारखंड के अभिजीत महतो की भी उत्तरी कैरोलीना स्थित उसके अपार्टमेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें