फोटो गैलरी

Hindi News आज होगी जेड गुडी की अंतिम विदाई

आज होगी जेड गुडी की अंतिम विदाई

रियलटी शो बिग ब्रदर में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ नस्ली बयान देकर विवादों में आने वाली अभिनेत्री जेड गुडी को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। सताईस वर्षीय गुडी की पिछले माह गर्भाश्य ग्रीवा...

 आज होगी जेड गुडी की अंतिम विदाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रियलटी शो बिग ब्रदर में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ नस्ली बयान देकर विवादों में आने वाली अभिनेत्री जेड गुडी को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। सताईस वर्षीय गुडी की पिछले माह गर्भाश्य ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर के कारण मौत हो गई थी। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। एस्सेक्स के चर्च में धार्मिक अनुष्ठानों के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी। ताउम्र विवादों में रहने वाली गुडी का अंत भी आखिर तक सुर्खियों में रहा। उनकी अंतिम यात्रा के कवरेज के लिए मीडिया में मारा मारी असंभावित नहीं है।ड्ढr यह यात्रा चर्च पहुंचने से पहले दक्षिण लंदन के बरमोनडसी जाएगी, जहां वह बड़ी हुई थीं और इसके बाद एस्सेक्स में उनके गृहनगर पहुंचेगी। अंतिम यात्रा में बड़ी तादाद में लोगों के शामिल होने की संभावना के मद्देनजर चर्च के आगे घेराबंदी कर दी गई है। इस यात्रा की समाप्ति बकहर्स्ट हिल स्थित बापटिस्ट चर्च में होगी। गुडी ने फरवरी में अपने प्रेमी से शादी रचाई थी और इस दौरान घोषणा की कि डॉक्टरों ने उसके जीवन के बस कुछ सप्ताह ही बताए हैं। उसने मोटी रकम लेकर वीडियोग्राफी का अधिकार एक टेलीविजन चैनल को बेच दिया था। उन्होंने यह रकम अपने बच्चों के लिए जमा किया। गुडी की छोटी सी छोटी बातों को सिर आंखों पर लेने के कारण मीडिया की खूब आलोचना भी हुई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने भी गुडी को श्रद्धांजलि दी थी। एक समय दंत चिकित्सालय में सहयोगी रही गुडी एक टेलीविजन गेम शो प्रतियोगिता से अपनी बेबाकी के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थीं, हालांकि असभ्य व्यवहार और विवादपूर्ण टिप्पणियों के कारण वह अक्सर विवादों में रहीं और उन्होंने अपनी विवादपूर्ण छवि को खूब भूनाया भी। गुडी के प्रवक्ता मौक्स किलफोर्ड ने कहा कि गुडी ने अपनी लोकप्रियाता के माध्यम से महिलाआें को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ‘स्काई न्यूज’ को बताया कि पिछले साल अगस्त में गुडी की कैंसर की खबर सामने आने के बाद कई महिलाआें ने अपना चेकअप कराया और कईयों का इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें