फोटो गैलरी

Hindi News बिहार में 35 पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में

बिहार में 35 पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लगभग सभी प्रमुख दलों ने पूर्व मंत्रियों पर अधिक विश्वास जताया है। इसी कारण इन दलों द्वारा चुनावी मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों में पूर्व मंत्रियों की संख्या अच्छी खासी है।...

 बिहार में 35 पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लगभग सभी प्रमुख दलों ने पूर्व मंत्रियों पर अधिक विश्वास जताया है। इसी कारण इन दलों द्वारा चुनावी मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों में पूर्व मंत्रियों की संख्या अच्छी खासी है। दो पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत राज्य के 35 पूर्व मंत्री लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जहां 13 पूर्व मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने 12 पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया है। बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रासद जहां सारण से चुनाव मैदान में हैं वहीं राम सुंदर दास हाजीपुर में राम विलास पासवान के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। कांग्रेस ने वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मंत्री डा़ शकील अहमद को फिर से मधुबनी का टिकट थमाया है। इसके अलावे राज्य के पूर्व मंत्री रह चुके रमई राम, डा़ अशोक कुमार, सदानंद सिंह, विजय शंकर दूबे, संजीव प्रसाद टोनी, महबूब अली कैसर, कृपानाथ पाठक, मोहम्मद जावेद, हिंद केशरी यादव, दसई चौधरी तथा अशोक चौधरी को मैदान में उतारा है। इस मामले पर पूछने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि पार्टी के पास उम्मीदवारों की कमी है परंतु पार्टी ने ऐसे लोगों को टिकट दिया है जो अपनी जमीनी पकड़ रखते हैं। इधर राजद ने भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा बिहार के कभी मंत्री रहे रघुनाथ झा, डा़ अखिलेष प्रसाद सिंह, मा़े तस्लीमुद्दीन, रधुवंश प्रसाद सिंह तथा जय प्रकाश नारायण यादव को टिकट देकर चुनावी समर में उतार दिया है। इसी तरह पूर्व मंत्री सीताराम सिंह, सीताराम यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शकुनी चौधरी, जगदानंद, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, शकील अहमद खां, तथा श्याम रजक को दिल्ली पहुंचने के लिए टिकट सौंपा है। राजद के प्रवक्ता श्याम रजक का कहना है कि जितने पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया गया है उनमें अनुभवी और युवा दोनों वगर्ों का समावेष है। उनका स्पष्ट कहना है कि जो लोगों के बीच में काम करेगा उसे पार्टी टिकट देगी ही। इसके लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती। जनता दल युनाइटेड (जदयू) ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व मंत्री रह चुके वैद्यनाथ महतो, मोनाजिर हसन, अजरुन राय, विश्वमोहन कुमार, मंगनी लाल मंडल, पूर्णमासी राम और महाबली सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा के तरफ से पूर्व मंत्री रमा देवी और लालमुनी चौबे चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त राजद शासन काल में मंत्री रहे ददन पहलवान भी बक्सर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें