फोटो गैलरी

Hindi News समाचार वाचन, उद्घोषणा और वायस ओवर पर कार्यशाला आरंभ

समाचार वाचन, उद्घोषणा और वायस ओवर पर कार्यशाला आरंभ

पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता के प्रायोजकत्व एवं कला संस्कृति खेलकूद विभाग की ओर से 10 दिवसीय समाचार वाचन, उद्घोषणा एवं वायस ओवर की कार्यशाला गुरुवार को 325, न्यू बस्ती पिंजरापोल, हरमू...

 समाचार वाचन, उद्घोषणा और वायस ओवर पर कार्यशाला आरंभ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता के प्रायोजकत्व एवं कला संस्कृति खेलकूद विभाग की ओर से 10 दिवसीय समाचार वाचन, उद्घोषणा एवं वायस ओवर की कार्यशाला गुरुवार को 325, न्यू बस्ती पिंजरापोल, हरमू रोड (गोशाला के नजदीक) प्रारंभ हुई। कार्यशाला के आरंभ मंे पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता के सदस्य एवं कार्यशाला के संयोजक डा. कमल कुमार बोस ने आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यशाला की आवश्यकता पर बल दिया। आज पहले दिन बोकारो के रमाकांत ने प्रतिभागियों के समक्ष संप्रेषण कला के विभिन्न पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और बेहतर संप्रेषण के आवश्यक गुर बताये। इस अवसर पर कार्यशाला प्रभारी सुशील अंकन, उद्घोषक कुमार विजेन्द्र,कार्यक्रम अधिशासी डा. निवासचन्द्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें