फोटो गैलरी

Hindi News प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् और आय-व्यय का रजिस्टर मिला

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् और आय-व्यय का रजिस्टर मिला

रांची नगर निगम चुनाव को लेकर सात मार्च को विभिन्न वार्ड के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् और आय-व्यय का रजिस्टर दिया गया। साथ ही प्रत्याशियों से पहचान पत्र और उसके चुनाव एजेंट का भी ब्योरा लिया गया।...

 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् और आय-व्यय का रजिस्टर मिला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची नगर निगम चुनाव को लेकर सात मार्च को विभिन्न वार्ड के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् और आय-व्यय का रजिस्टर दिया गया। साथ ही प्रत्याशियों से पहचान पत्र और उसके चुनाव एजेंट का भी ब्योरा लिया गया। आचार संहिता का बुक भी प्रत्याशियों को दिया गया। दिन के 11 बजे यह प्रक्रिया शुरू हुई और शाम पांच बजे तक चली।ड्ढr उक्त सामग्रियों को लेने के लिए समाहरणालय में प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ लगी रही। देर शाम तक यह भीड़ समाहरणालय में जमी रही। एक से दस वार्ड तक के प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी राजेश वर्मा के कार्यालय से चुनाव चिह्न् और रजिस्टर दिया गया। इसके अलावा 11 से 20 तक निर्वाची पदाधिकारी आरके श्रीवास्तव, 21 से 30 तक के प्रत्याशियों को डीएसओ विरेंद्र सिंह के यहां से, 31 से 40 तक के प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी रविशंकर वर्मा के यहां से, 41 से 50 तक के प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी यतीन्द्र सिंह के यहां से और 51 से 55 तक के प्रत्याशियों निर्वाची पदाधिकारी मनौवर आलम के कार्यालय से उक्त सामाग्री दिये गये।ड्ढr वहीं मेयर और डिप्टी मेयर के लिए निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश्वर शुकला के कार्यालय से यह सामग्री दी गयी। सभी निर्वाची पदाकारियों द्वारा प्रत्याशियों को यह निर्देश दिया गया कि नामांकन के दिन से ही वे आय-व्यय को इस रजिस्टर में अंकित करें। हर सप्ताह वे रजिस्टर की जांच अधिकारी से करवायें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें