फोटो गैलरी

Hindi News पश्चिम बंगाल में फिर सामने आया बर्डफ्लू

पश्चिम बंगाल में फिर सामने आया बर्डफ्लू

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दो गांवों में एक माह के अन्तराल के बाद बर्ड फ्लू के मामले सामने आने पर प्रशासन ने रविवार से मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर दिया। पशुपालन संसाधन विकास मंत्री...

 पश्चिम बंगाल में फिर सामने आया बर्डफ्लू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दो गांवों में एक माह के अन्तराल के बाद बर्ड फ्लू के मामले सामने आने पर प्रशासन ने रविवार से मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर दिया। पशुपालन संसाधन विकास मंत्री अनीसुर रहमान ने बताया कि हमें शनिवार को सूचना मिली थी कि नयामुंकुदपुर और दोहापारा गांव में बर्डफ्लू के मामले प्रकाश में आए हैं। इसी के मद्देनजर हम रविवार से मुर्गे मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों क्षेत्रों में सैकड़ो पक्षियों के मारे जाने से यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस बीमारी का घातक विषाणु एच फाइव एन वन समीपवर्ती बांग्लादेश से चोरी छिपे लाए गए मुर्गे मुर्गियों से फैला होगा अथवा जिस समय प्रशासन इन गांवों में पिछले माह मुर्गियों को मार रहा था तो उस समय ग्रामीणों ने इन पक्षियों को छिपा लिया होगा। उन्होंने कहा कि कारण चाहे कुछ भी रहा हो, मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें