फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्प्त खबरें

संक्षिप्प्त खबरें

आठ ठेका मजदूर 13 को करेंगे आत्मदाह ललपनिया (बेरमो कार्यालय)। टीटीपीएस के ठेका श्रमिकों को समान काम के बदले समान वेतन भुगतान करने के श्रमायुक्त झारखंड सरकार के फैसले को लागू करने के लिए परियोजना के...

 संक्षिप्प्त खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आठ ठेका मजदूर 13 को करेंगे आत्मदाह ललपनिया (बेरमो कार्यालय)। टीटीपीएस के ठेका श्रमिकों को समान काम के बदले समान वेतन भुगतान करने के श्रमायुक्त झारखंड सरकार के फैसले को लागू करने के लिए परियोजना के प्रशासनिक भवन के समक्ष आठ ठेका श्रमिक 13 मार्च को आत्मदाह करेंगे। विदित हो कि मजदूर यूनियन द्वारा टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन के समक्ष ठेका श्रमिकों का धरना बारहवें दिन भी जारी रहा। टीटीपीएस प्रबंधन द्वारा श्रमायुक्त के उक्त आदेशानुसार माह से रूका वेतन 12 मार्च तक भुगतान नहीं किया गया तो 13 मार्च को आत्मदाह एवं 14 मार्च से करो या मरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है। टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन के समक्ष आत्मदाह करने वाले में खलासी वीरबल हांसदा, रिंगर महेश साव, सुपरवाइजर डेगलाल महतो, सुपरवाइजर ताजूद्दीन अंसारी, हेल्पर भीम तुरी, रिंग मकुंद साव, हेल्पर रमेश टुडू, युनूस महीया शामिल हैं। ठेकेदार मजदूर यूनियन के महामंत्री इफ्तेखार महमूद ने बताया कि 2रवरी से प्रबंध निदेशक के साथ हुए वार्ता का सम्मान करते हुए 12 मार्च तक डेरा डालो कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है किन्तु 12 मार्च तक डेरा डालो कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। किन्तु प्रबंधन के उदासीन रवैया के कारण आंदोलन के लिए बाध्य हैं।ड्ढr बच्चे के अपहरण के मामले में चिकित्सक समेत चार दोषी करारड्ढr बोकारो (बोकारो कार्यालय)। त्वरित न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम एसके चौधरी की अदालत ने सत्रवाद संख्या 7105 का सुनवाई करते हुए मासूम बच्चे का अपहरण एवं हत्या के आरोपी चिकित्सक केएल विश्वास, मेघलाल नायक, गोपाल नायक एवं छुटु गिरी को भादवि की धारा 302, 364, 201 एवं 120 बी का दोषी पाया है। पेटरवार थाना कांड संख्या 1104 में भादवि की धारा 364 के तहत दर्ज प्राथमिकी में पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी निवासी अनूप लाल नायक ने कहा कि 16 अक्तूबर 04 को उनका पोता विकास घर से लापता हो गया। 16 अक्तूबर को शाम जब वे अपने घर आए तो उन्हंे जानकारी मिली कि फोन कर फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की गयी। कुछ दिनों बाद गांव के तालाब से विकास का शव बरामद हुआ। मामले का सुनवाई करते हुए अदालत ने इस मामले के आरोपियों केएल विश्वास, मेघलाल नायक, गोपाल नायक एवं छुटु गिरी को भादवि की धारा 302, 364, 201 एवं 120 बी का दोषी पाया है। झरिया में एसबी कम्युनिकेशन के तीन प्रतिष्ठानों मंे आयकर सर्वेड्ढr धनबादझरिया (हिटी)। आयकर विभाग ने झरिया के लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित एसबी कम्युनिकेशन के तीन प्रतिष्ठानों पर सोमवार को सर्वे शुरु किया है। यह प्रतिष्ठान रिलायंस ग्रुप की स्मार्ट, रिम व जीएसएम सर्विस चला रही है। बस से कुचल बच्ची की मौतड्ढr गढ़वा (न.प्र.)। गढ़वा-रेहला मार्ग पर बेलचम्पा गांव के एसआइएस गेट के सामने मेन रोड पर शीतल छाया नामक बस की चपेट मंे आने से 13 वर्षीया सोनम खातुन उर्फ गुड़िया (पिता करीमुद्दीन अंसारी) की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनम खातुन अपने घर से निकलकर चाचा के घर जा रही थी। उसी क्रम मंे वह रोड पार कर रही थी, उसी समय गढ़वा से पांडू जा रही शीतल छाया नामक बस की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। यह घटना सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे की है। घटना से आक्रोशित लोगांे ने गढ़वा-रेहला पथ को करीब तीन घंटे तक जाम रखा। प्रशासन के समझाने पर आग बबूला हो गये और उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे, पर किसी अधिकारी के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण अंत मंे बीडीआे सुभाष प्रसाद सिंह के आश्वासन के बाद तीन घंटे लगे जाम का हटाया गया। ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें