फोटो गैलरी

Hindi News इराकी होटल में कार बम हमले में तीन की मौत

इराकी होटल में कार बम हमले में तीन की मौत

इराक के सुलेमानिया प्रांत के एक बड़े होटल के सामने सोमवार शाम एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। प्रांत के अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि इस हमले में तीन...

 इराकी होटल में कार बम हमले में तीन की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इराक के सुलेमानिया प्रांत के एक बड़े होटल के सामने सोमवार शाम एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। प्रांत के अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं और 30 घायल हुए हैं। कुर्दिश टेलीविजन के अनुसार हमले में एक यक्ित की मौत हुई है और तीस घायल हुए हैं। सात मंजिले सुलेमानिया पैलेस होटल एक बड़ा होटल है और यहां पर अधिकतर विदेशी पर्यटक रु कते हैं। इसके साथ ही होटल को इराकी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी के कुर्दिस्तान पार्टी के अधिकारियांे कें औपचारिक बैठक स्थल के रूप में भी जाना जाता है। विस्फोट के कारण प्रांत के सबसे बड़े सुलेमानिया पैलेस होटल का सामने का हिस्सा ध्वस्त हो गया है। हमले के बाद उसके बाहर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। इस हमले में गंभीर रूप से घायल होने वाले एक टैक्सी चालक की बीवी तैबा जमील ने कहा कि आतंकवादियों ने हमारी सभी खुशियां छीन ली हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें