फोटो गैलरी

Hindi News दूध बूथों के पास ही मिलेगी सब्जी

दूध बूथों के पास ही मिलेगी सब्जी

रिलायंस फ्रेश की तर्ज पर बिहार फ्रेश वेजिटेबल बूथ जल्द ही राजधानी में नजर आएंगे। मिल्क बूथों के आसपास ही खोले जाएंगे वेजिटेबल बूथ। राज्य महिला विकास निगम ने गली-मोहल्लों में हांक लगाकर सब्जी...

 दूध बूथों के पास ही मिलेगी सब्जी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रिलायंस फ्रेश की तर्ज पर बिहार फ्रेश वेजिटेबल बूथ जल्द ही राजधानी में नजर आएंगे। मिल्क बूथों के आसपास ही खोले जाएंगे वेजिटेबल बूथ। राज्य महिला विकास निगम ने गली-मोहल्लों में हांक लगाकर सब्जी बेचनेवाली कमजोर तबके की महिलाओं के संवर्धन के लिए यह योजना बनायी है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) योजना के तहत इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। निगम व निजी एजेंसी कौशल्या के साथ अगले हफ्ते इस योजना पर करार होने के आसार हैं।यानी अगले हफ्ते में इस योजना की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। राजधानी के बाद सूबे के अन्य शहरों में भी शुरू होगी यह योजना। महिला विकास निगम के सूत्रों के मुताबिक इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।ड्ढr ड्ढr कौशल्या एजेंसी के साथ करार होने के बाद कुछ ही दिनों में लोगों को यह सुविधा मुहैया होने लगेगी। इस योजना के तहत गली-गली घूमकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं को संगठित कर स्वयं सहायता समूह बनाया जाएगा। सब्जी बेचनेवाली महिलाओं को परिचय पत्र भी मुहैया कराया जाएगा। निगम का मकसद है कि सब्जी बेच कर अपनी जीविका चलाने वाली आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं का किसी भी स्तर पर शोषण न हों व उन्हें सब्जियों के सही दाम भी मिलंे। उनके बाल-बच्चों को स्कूल भेजने व उचित पोषण का भी इंतजाम किया जाएगा। किसानों को सब्जियों के सही दाम दिलाने का भी इंतजाम होगा। सब्जी बेचने के लिए उन्हें मार्केट भी उपलब्ध कराया जाएगा। शहर में दूध बूथों के आसपास नगर निगम की खाली जमीन पर सब्जी आउटलेट खोला जाएगा ताकि लोग दूध के साथ ही ताजी सब्जी भी ले सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें