फोटो गैलरी

Hindi News नाटकीय ढंग से बिहार में मुक्त हुए डॉ. मद्धेशिया

नाटकीय ढंग से बिहार में मुक्त हुए डॉ. मद्धेशिया

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में मंगलवार को दो शक्ितशाली धमाके हुए। इनमें 31 लोगों की मौत हो गई और सौ से ज्यादा घायल हुए। एक विस्फोट पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली...

 नाटकीय ढंग से बिहार में मुक्त हुए डॉ. मद्धेशिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में मंगलवार को दो शक्ितशाली धमाके हुए। इनमें 31 लोगों की मौत हो गई और सौ से ज्यादा घायल हुए। एक विस्फोट पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के घर ‘बिलावल हाउस’ के पास भी हुआ। उधर, नई दिल्ली में विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पाकिस्तान के हालात पर चिंता जताते हुए उम्मीद जताई कि वहाँ की नई सरकार हालात को सामान्य बनाने में सक्षम होगी।ड्ढr लाहौर में पहला धमाका स्थानीय समय के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे संघीय जाँच एजेंसी (एफआईए) के सात मंजिला कार्यालय के बाहर हुआ। इसमें कम से कम 23 लोग मारे गए और अनेक जख्मी हुए। पहले बताया गया था कि आत्मघाती हमलावर ने यह धमाका किया, लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय के अंदर ही शक्ितशाली बम लगाया गया था। विस्फोट से एक ईसाई एनजीओ के भवन को भी खासा नुकसान हुआ है। धमाके की जानकारी मिलने पर पुलिस यहाँ पहुँची ही थी कि मॉडल टाउन इलाके में बिलावल हाउस के पास के एक मकान में दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरा ट्रक घुसा दिया। पुलिस ने बताया कि हमले में आठ लोग मरे और कई घायल हुए। यहाँ हमले की वजह का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस का मानना है कि हमलावरों का निशाना बिलावल हाउस था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें