फोटो गैलरी

Hindi News सरकार से फिर वार्ता फेल, नहीं खुले सेल

सरकार से फिर वार्ता फेल, नहीं खुले सेल

चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का आंदोलन जारी, ठप रहा कामड्ढr नेपाल हाउस में सन्नाटा, प्रोजेक्ट में कामकाज प्रभावित सचिवालय चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मंगलवार को भी काम पर नहीं लौटे। उनका आंदोलन पांचवें...

 सरकार से फिर वार्ता फेल, नहीं खुले सेल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का आंदोलन जारी, ठप रहा कामड्ढr नेपाल हाउस में सन्नाटा, प्रोजेक्ट में कामकाज प्रभावित सचिवालय चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मंगलवार को भी काम पर नहीं लौटे। उनका आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। नेपाल हाउस में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा।ड्ढr जो अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय आये भी वे सिर्फ हाजिरी बनाकर लौट गये। प्रोजेक्ट भवन में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी नहीं आये, शेष कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति सामान्य रही। यहां कामकाज पर असर पड़ा। यहां तृतीय वर्गीय कर्मचारी और अधिकारी खुद फाइल लेकर आते-जाते देखे गये। सचिवालय के दोनों भवनों में धरना-प्रदर्शन का दौर मंगलवार को भी चलता रहा। प्रोजेक्ट भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर पानी की बौझारें छोड़ीं।विधानसभा में दूसरे दिन भी विपक्ष के विधायकों ने इस मामले को उठाया और सरकार से कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया। विधायकों ने कहा है कि मार्च का महीना है और कर्मचारियों के आंदोलन से कामकाज प्रभावित हो रहा है। देर शाम को सरकार और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के बीच पुन: वार्ता हुई लेकिन तत्काल आंदोलन स्थगित करने पर कर्मचारी तैयार नहीं हुए। वित्त मंत्री स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में हुई बातचीत में सरकार ने पचीस दिनों के भीतर बोनस और एसीपी वेतनमान तय करने का वचन कर्मचारियों को दिया है। हालांकि कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं हुए और फिलहाल आंदोलन जारी रखने की बात कही है। कर्मचारियों की इस मुद्दे पर बैठक मंगलवार को होगी। कर्मचारियों की ओर से वार्ता में अतीश झा, जवाहर झा, राजेश्वर चौधरी, प्रदीप कुमार, रविभूषण, शुकरा उरांव, विवेक आदि उपस्थित थे।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें