फोटो गैलरी

Hindi News नाटो नेता रूस से सीधी बातचीत के लिए तैयार

नाटो नेता रूस से सीधी बातचीत के लिए तैयार

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देश नाटो-रूस परिषद (एनआरसी) के दायरे में बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। रूस और जॉर्जिया के बीच सैन्य संघर्ष के बाद बातचीत स्थगित कर दी गई...

 नाटो नेता रूस से सीधी बातचीत के लिए तैयार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देश नाटो-रूस परिषद (एनआरसी) के दायरे में बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। रूस और जॉर्जिया के बीच सैन्य संघर्ष के बाद बातचीत स्थगित कर दी गई थी। नाटो की 60वीं वर्षगाठ पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के बाद जारी एक घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘वर्तमान असहमति के बावजूद रूस एक साझेदार और एक पड़ोसी के नाते काफी महत्वपूर्ण है।’’ अफगानिस्तान की स्थिरता, हथियारों पर नियंत्रण व निशस्त्रीकरण, जन विनाशक हथियारों के प्रसार के खिलाफ लड़ाई, आतंकवाद व मादक पदार्थो की तस्करी और सोमालिया तट में समुद्री लुटेरों से निपटने के मुद्दे नाटो व रूस के बीच आपसी हित के हैं। नेताओं ने कहा कि राजनीतिक बातचीत और सहयोग को बढ़ाने के लिए वे संभावनाओं की तलाश करेंगे। नाटो के महासचिव जाप डे हूप शेफर ने स्ट्रासबर्ग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एनआरसी में विशेष सहयोग स्थापित करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सोचते हैं कि यदि सभी संबंध पक्ष आवश्यक कदम उठाएं तो इस बातचीत से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है जिसे अब तक हासिल नहीं किया गया है।’’ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें