फोटो गैलरी

Hindi News दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का निधन

दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का निधन

दुनिया में सबसे लंबी आयु की समझी जाने वाली महिला वारवरा सेमेनिकोवा का रूस में 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। सेमेनिकोवा ने पश्चिमोत्तर याकूतिया में रविवार को अंतिम सांस ली। दैनिक मस्कोवस्की...

 दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का निधन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया में सबसे लंबी आयु की समझी जाने वाली महिला वारवरा सेमेनिकोवा का रूस में 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। सेमेनिकोवा ने पश्चिमोत्तर याकूतिया में रविवार को अंतिम सांस ली। दैनिक मस्कोवस्की कोम्सोलेत्स के अनुसार उनका जन्म मई 180 में हुआ था और इस साल वह अगर जीवित रहती तो अपना 118वां जन्म दिन मनाती। अगस्त 2007 से ही सेमेनिकोवा को दुनिया की सबसे लंबी आयु की महिला माना जाता रहा था। हालांकि इसकी पुष्टि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नहीं हो सकी है। वह भोजन में उबला हुआ मांस, चाय, मक्खन, ब्रैड और जैम लेती थी और अब तक उनकी यादाश्त सही सलामत थी। हालांकि अब उनकी देखने और सुनने की शक्ित लगभग समाप्त हो चुकी थी। उनके परिवार में दस से ज्यादा नाती पोते और पड़पोते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें