फोटो गैलरी

Hindi News सप्ताहांतमेंसेंसेक्स 403 अंक चढ़ा

सप्ताहांतमेंसेंसेक्स 403 अंक चढ़ा

एशियाई शेयर बाजारों में मंदी के बावजूद यहां निचले भावों पर धातु, बैंकिंग, आयल ऐंड गैस और रियलटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली का समर्थन मिलने से तेजी का रुख रहा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स...

 सप्ताहांतमेंसेंसेक्स 403 अंक चढ़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एशियाई शेयर बाजारों में मंदी के बावजूद यहां निचले भावों पर धातु, बैंकिंग, आयल ऐंड गैस और रियलटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली का समर्थन मिलने से तेजी का रुख रहा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 403 अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई)122 अंक ऊपर बंद हुए। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार मजबूत दिखा। हालांकि मुद्रास्फीति की दर एक मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में 0.0प्रतिशत और बढ़कर पिछले दस महीने के उच्च स्तर 5.11 प्रतिशत पर पहुंच गई। एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का रुख था, किंतु निचले भावों पर लिवाली निकलने से यहां तेजी में मदद मिली। सेंसेक्स कल छठी बड़ी गिरावट के सदमे से ऊबरते हुए 15467.3अंक पर 0 अंक ऊंचा खुला और कारोबार के दौरान नीचे में 15331.35 अंक ऊपर में 157अंक तक चढ़ने के बाद कुल 403.17 अंक अर्थात 2.6 प्रतिशत की बढ़त से 15760.52 अंक पर बंद हुआ। कल समाप्ति पर सेंसेक्स पिछले साढे छह माह के न्यूनतम स्तर 15357.35 अंक रहा था। एनएसई का निफ्टी ऊपर में 4758.तथा नीचे में 4607.55 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 2.64 प्रतिशत अर्थात 122.0 अंक बढकर 4745.80 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के अन्य वगर्ों के सूचकांकों में बैंकेक्स, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, धातु, आयल ऐंड गैस, रियलटी और पीएसयू में भी अच्छी तेजी देखी गई। मिडकैप 55.78 और स्मालकैप 4.32 अंक ऊपर रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें