फोटो गैलरी

Hindi News द्रविड़ ने ठोका शतक, दक्षिण क्षेत्र हारा

द्रविड़ ने ठोका शतक, दक्षिण क्षेत्र हारा

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने देवधर ट्रॉफी क्रिकेट मैच में शानदार शतक लगाया। लेकिन वह अपनी दक्षिण क्षेत्र की टीम को पूर्व के खिलाफ 23 रन की हार से नहीं बचा सके। शुक्रवार को पूर्व क्षेत्र ने...

 द्रविड़ ने ठोका शतक, दक्षिण क्षेत्र हारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने देवधर ट्रॉफी क्रिकेट मैच में शानदार शतक लगाया। लेकिन वह अपनी दक्षिण क्षेत्र की टीम को पूर्व के खिलाफ 23 रन की हार से नहीं बचा सके। शुक्रवार को पूर्व क्षेत्र ने निर्धारित 50 आेवर में पांच विकेट पर 274 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण क्षेत्र की टीम 48.3 आेवर में सिमट गयी। दक्षिण क्षेत्र की आेर से द्रविड़ की पारी मुख्य आकर्षण रही। द्रविड़ ने उस समय क्रीज संभाली जब आेपनर दिनेश कार्तिक (3) सस्ते में लौट गए। पूर्व कप्तान ने 138 गेंद पर 13रन बनाए जिसमें एक छक्का और 13 चौके शामिल हैं। दक्षिण की पारी जब 8रन पर तीन विकेट गंवाकर लडख़ड़ा रही थी। तब द्रविड़ और अजरुन यादव (42) ने 83 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। यादव का आउट होना मंहगा साबित हुआ। दक्षिण के बाकी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए और द्रविड़ को असहाय छोड़ गए। दक्षिण को एक झटका वीवीएस लक्ष्मण के चोटिल होने से लगा। जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी करने नहीं आए। लक्ष्मण को क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लग गयी थी। पूर्व क्षेत्र के पेसर धीरज गोस्वामी ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए। रनदेब बोस ने दो विकेट लिए।ड्ढr इससे पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला (73) ने बेतहरीन अर्धशतक लगाकर पूर्व क्षेत्र को 270 रन के पार पहुंचाया। शुक्ला ने 66 गेंद की पारी में पांच छक्के लगाए और सौरभ तिवारी (73) के साथ पांचवें विकेट पर 101 रन की साझेदारी की। प्रशांत साहा ने निचले क्रम में 21 रन का योगदान दिया। उन्होंने कप्तान के साथ छठे विकेट पर 58 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप निभायी। आर. विनय कुमार दक्षिण के सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें