फोटो गैलरी

Hindi News ओलंपिक क्वालिफायर नेहा सम्मानित

ओलंपिक क्वालिफायर नेहा सम्मानित

बेटी के ओलंपिक क्वालीफाई करने की खुशीमाता-पिता सहित सबके चेहरों पर चमक रही थी। उनके लिए तो जैसे ये बचपन से अबतक नेहा के लिए की गई मेहनत का सुनहरा इनाम ही है। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके दिल्ली के...

 ओलंपिक क्वालिफायर नेहा सम्मानित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बेटी के ओलंपिक क्वालीफाई करने की खुशीमाता-पिता सहित सबके चेहरों पर चमक रही थी। उनके लिए तो जैसे ये बचपन से अबतक नेहा के लिए की गई मेहनत का सुनहरा इनाम ही है। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके दिल्ली के टेबल टेनिस के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखाने वाली नेहा अग्रवाल का राजधानी में सम्मान किया गया। गुरुवार रात शालीमार बाग क्लब में हुए समारोह में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव एमसी चौहान, धनराज चौधरी और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में शालीमार क्लब के अधिकारियों ने नेहा को क्लब की मानद सदस्यता भी प्रदान करने की घोषणा की। सदस्यता शुल्क फिलहाल तीन लाख रुपए है। नेहा ने कहा कि बेशक क्वालीफाइंग में मेरी किस्मत ने बहुत साथ दिया। लेकिन अब मुझे उसके ऊपर निर्भर नहीं रहते हुए खुद पर भरोसा करना है और मुझे यकीन है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगी। नेहा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पूरी तरह से अपने शुरुआत के स्कूल हंसराज को दिया। उन्हें कहा कि मेरा जो बेस वहां बना, उसके ऊपर संदीप गुप्ता ने बेहतरीन ट्रेनिंग दी जिसकी मदद से ही मैं आज इस मकाम तक पहुंची हूं। इस अवसर पर नेहा के कोच संदीप गुप्ता ने कहा कि बेशक नेहा ने क्वालीफाई कर लिया है लेकिन असली चुनौती अभी सामने है और उसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘बेशक नेहा ने दिल्ली टेटे के इतिहास में उपलब्धि हासिल की है लेकिन अब आगे के लिए उसे पूरी तरह से तैयारी करनी है जिसकी शुरुआत पटियाला में कैंप से हो रही है।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें