फोटो गैलरी

Hindi News समय पर होंगे आम चुनाव : प्रधानमंत्री

समय पर होंगे आम चुनाव : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने लोकलुभावन आम बजट को लेकर लग रहे कयासों पर विराम लगाते हुए साफ किया कि लोकसभा चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। डा सिंह ने कहा कि यदि बड़े राय प्रस्ताव भेजें तो उनका...

 समय पर होंगे आम चुनाव : प्रधानमंत्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने लोकलुभावन आम बजट को लेकर लग रहे कयासों पर विराम लगाते हुए साफ किया कि लोकसभा चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। डा सिंह ने कहा कि यदि बड़े राय प्रस्ताव भेजें तो उनका स्वरूप छोटा (विभाजन) करने में कोई हिचक नहीं होगी। उत्तर प्रदेश के संदर्भ में उनका कहना था कि मुख्यमंत्री मायावती की आेर से इस दिशा में बढ़ाए गए कदम पर बिना किसी आग्रहपूर्वाग्रह के केंद्र फौरन विचार करेगा। प्रधानमंत्री कल रात काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एलडी गेस्ट हाउस में चुनिन्दा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि आम बजट के स्वरूप तथा विभिन्न दलों की तैयारी से ऐसा अनुमान लगाया जाने लगा है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट से चुनाव को जोड़ना उचित नहीं है। चुनाव अपने समय पर ही होंगे। छोटे रायों के सवाल पर डा सिंह ने कहा कि यदि बेहतर प्रशासन के लिए बड़े राय विभाजन चाहेंगे तो उस पर विचार किया जा सकता है। इसी कड़ी में उन्होंने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की मांग का जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि केंद्र हामी भरे तो वह राय के विभाजन का प्रस्ताव भेज सकती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें