फोटो गैलरी

Hindi News बख्तियारपुर में ८० घर जले

बख्तियारपुर में ८० घर जले

रविवार को प्रखंड के चिरैया में चूल्हे से उठी चिनगारी ने भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते 80 घर स्वाहा हो गये। आगजनी में जहां लोगों की लाखों की संपत्ति पल भर में जलकर राख हो गयी वहीं घटना में दो...

 बख्तियारपुर में ८० घर जले
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को प्रखंड के चिरैया में चूल्हे से उठी चिनगारी ने भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते 80 घर स्वाहा हो गये। आगजनी में जहां लोगों की लाखों की संपत्ति पल भर में जलकर राख हो गयी वहीं घटना में दो वर्षीय बालक समेत एक मवेशी जलने से घायल हो गये। आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी मृत्युंजय मिश्र, थानाध्यक्ष बी.के. मेधावी, पंचायत के मुखिया नवल राय चिरैया पहुंचकर राहत एवं बचाव में जुट गये।ड्ढr ड्ढr अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू करने में घंटों मशक्कत की, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। दियारा क्षेत्र होने के चलते फूस से निर्मित घर जल्द ही आग की भेंट चढ़ गये। ग्रामीणों ने घटना के संबध में बताया कि अपराह्न चार बजे सुखा राय के घर चूल्हे से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया और देखते ही देखते धर्मदेव राय, विसोका राय, रामनारायण राय, राजेश्वर यादव, लखन राय, धर्मशीला देवी, सिगेसर राय, बसमुनि राय, देवशरण राय समेत छह दर्जन किसानों के कच्चे मकान जलकर राख हो गये। अंचलाधिकारी ने इस घटना से प्रभावित लोगों को हरसंभव सरकारी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। स्थानीय प्रशासन द्वारा 80 अग्निपीड़ितों के बीच चूड़ा-गुड़ का वितरण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें