फोटो गैलरी

Hindi News हावड़ा-हरिद्वार के बीच समर स्पेशल

हावड़ा-हरिद्वार के बीच समर स्पेशल

दक्षिण-पूर्व रलवे ने हावड़ा से हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक शनिवार को खुलनेवाली ट्रेन का परिचालन हावड़ा से वाया मुरी और बोकारो स्टेशन से किया जायेगा। समर स्पशेल...

 हावड़ा-हरिद्वार के बीच समर स्पेशल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण-पूर्व रलवे ने हावड़ा से हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक शनिवार को खुलनेवाली ट्रेन का परिचालन हावड़ा से वाया मुरी और बोकारो स्टेशन से किया जायेगा। समर स्पशेल (0843) ट्रेन शनिवार को हावड़ा से 15.45 बजे प्रस्थान करगी और दूसर दिन 21.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से 23.50 बजे ट्रेन रवाना होगी और 08.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। समर स्पेशल 23 मई से 27 जून तक कुल छह ट्रिप चलेगी।ड्ढr आज जायेगी हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशलड्ढr हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 14 मई की शाम हटिया स्टेशन से खुलेगी। वहीं 17 मई को यशवंतपुर से हटिया के बीच खुलनेवाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन में टिकट का आरक्षण आज किया गया। इस ट्रेन की दोनों श्रेणी में ट्रेन हाउस फु ल हो गया। 1मई को सवेर नौ बजे परीक्षा स्पेशल ट्रेन हटिया आयेगी। रलवे का प्रयास है कि ट्रेन सही समय पर हटिया पहुंचे ताकि इस ट्रेन से रांची आनेवाले छात्र रांची और आसपास के परीक्षा स्थल पर पहुंच सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें