फोटो गैलरी

Hindi News लालू ने सिर्फ लोगों को बांटा : विजेन्द्र

लालू ने सिर्फ लोगों को बांटा : विजेन्द्र

जल संसाधन मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद ने अबतक सिर्फ बांटने का काम किया है, जोड़ने का नहीं। सूबे से सूपड़ा साफ होने का खतरा सामने आया तो पैर के नीचे की धरती खिसक गई है। अब...

 लालू ने सिर्फ लोगों को बांटा : विजेन्द्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जल संसाधन मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद ने अबतक सिर्फ बांटने का काम किया है, जोड़ने का नहीं। सूबे से सूपड़ा साफ होने का खतरा सामने आया तो पैर के नीचे की धरती खिसक गई है। अब बिहार के लोगों के साथ-साथ विकास याद आने लगा है। इसीलिए ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ की तरह बौखलाहट में अनाप-शनाप बक रहे हैं। सभाओं में भीड़ नहीं होने के कारण उनकी परशानी लगातार बढ़ती जा रही है। श्री यादव ने कहा कि कभी अपनी लाश पर झारखंड बनने का एलान करने वाले लालू प्रसाद ने ही बिहार को बांटा। फिर राजनीतिक स्वार्थ के लिए पार्टी बांट दी। सत्ता से चिपके रहने के लिए लोगों को बांटा, समाज को बांटा। इतने पर मन नहीं भरा तो लोगों को भयभीत कर उन्हें धर्म और मजहब के नाम पर बांटा। राजनीतिक स्वार्थ के लिए केन्द्र और राज्य को बांटा और बिहार के विकास में अवरोध बनकर खड़े हो गए। केन्द्र से मिलने वाली सहायता राशि को जबरन रुकवाया।अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए अब यही बंटवारा उन्होंने अपने परिवार में शुरू कर दिया और भाई-बहन को ही बांट दिया। राबड़ी देवी और साधु यादव को अलग कर लालू प्रसाद ने यह साबित कर दिया है कि कुर्सी के रास्ते में उनके लिए कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं। इसीलिए धुर विरोधी होने के बावजूद लालू ने रामविलास पासवान से हाथ मिला लिया। अब बुझते दीये की तरह जोर मार रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें