फोटो गैलरी

Hindi News होली मिलन समारोह 22 को

होली मिलन समारोह 22 को

श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट का होली मिलन समारोह 22 मार्च को संस्था के नगर कार्यालय में मनाया जायेगा। सफल आयोजन को लेकर सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तैयारियों की समीक्षा की गयी।...

 होली मिलन समारोह 22 को
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट का होली मिलन समारोह 22 मार्च को संस्था के नगर कार्यालय में मनाया जायेगा। सफल आयोजन को लेकर सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तैयारियों की समीक्षा की गयी। मनोज चौधरी और राजू अग्रवाल ने बताया कि समारोह अपराह्न् तीन बजे से शुरू होगा। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल ने की। संचालन काशी प्रसाद टिबड़ेवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन दिलीप अग्रवाल ने किया। दूसरी आेर मारवाड़ी सहायक समिति का होली मिलन समारोह 22 मार्च को मारवाड़ी भवन में मनाया जायेगा। मनोज बजाज ने बताया कि कार्यक्रम अपराह्न् तीन से शाम छह बजे तक चलेगा। सीएमपीडीआइ महिला सभा के होली मिलन समारोह में गीत-संगीत की बहार सीएमपीडीआइ महिला सभा ने सामवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। उद्घाटन अध्यक्ष निरंजना सिंह, उपाध्यक्ष निलांजना देबनाथ और सुदेशना मित्रा ने किया। इस अवसर पर सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने गीत और नृत्य प्रस्तुत किये। संचालन गीतांजलि, सुलेखा, अंजु ठाकुर, अलका राम और करुणा सिंह ने किया। मौके पर नीलमणि पांडे, संतोष शर्मा, कामिनी मेहता, सुधा, नीतू, चित्ररक, अतोषी पायरा, पूनम, चेतना, मीणा, राधा चौधरी और रासमनी सिंह भी मौजूद थीं।खाटूवाले बाबा की पूजाड्ढr श्री खाटूवाले बाबा श्मामजी का जन्मोत्सव मंगलवार को है। आंगन को लीप कर और उस पर साफ मिट्टी रख कर घी का दीपक जलाया जाता है। दीपक के नीचे चावल रख आगे गोबर गोइठा की आग प्रज्वलित की जाती है। इसमें घी की आहुति दी जाती है। रोटी, चावल, जल, फूल, नारियल, चुरमा चढ़ाया जाता है। माथे पर रोरी कुमकुम का टीका लगाया जाता है। इसके बाद श्याम बाबा की पूजा-अर्चना वंदन सोलह उपचार से होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें