फोटो गैलरी

Hindi News इन्कॉफ के निदेशक से मांगी पांच लाख रंगदारी

इन्कॉफ के निदेशक से मांगी पांच लाख रंगदारी

इंडस्ट्रियल को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (इन्कॉफ) के अध्यक्ष श्रीनारायण सिंह से अपराधियों ने पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग कर पटना पुलिस के होश उड़ा दिये। रंगदारी की रकम सीवान चौक आरा मिल पर भेजने को...

 इन्कॉफ के निदेशक से मांगी पांच लाख रंगदारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडस्ट्रियल को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (इन्कॉफ) के अध्यक्ष श्रीनारायण सिंह से अपराधियों ने पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग कर पटना पुलिस के होश उड़ा दिये। रंगदारी की रकम सीवान चौक आरा मिल पर भेजने को कहा है। इस बाबत सोमवार को पाटलिपुत्र थाने में अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष मदन किशोर सिंह के मुताबिक पुलिस मामले की छानबीन कररही है।ड्ढr ड्ढr शारीरिक रूप से विकलांग श्रीनारायण सिंह ने बताया कि बीते रविवार की रात साढ़े आठ बजे जब उन्होंने अपना मोबाइल खोला तो उसमें कुछ मैसेज देखे। पहले मैसेज में ‘इस पर 048002570 या 06275244547 बात कर लेना - अनिल सिंह’ लिखा था। दूसरे मैसेज में सीवान चौक पर 5 लाख नकद रंगदारी नहीं पहुंचाने पर कुछ भी करने की धमकी दी गई है। पाटलिपुत्र कॉलोनी (134) निवासी श्रीनारायण के मुताबिक उन्हें रंगदारी को लेकर पहले भी परेशान किया गया है। हालांकि पहली बार किसी ने उनके मोबाइल पर इस तरह की धमकी दी है। इधर इन्कॉफ के निदेशक एस.के. सिंह ने अध्यक्ष के साथ ही परियोजना स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें