फोटो गैलरी

Hindi News एचइसी को 770 करोड़ का कार्यादेश

एचइसी को 770 करोड़ का कार्यादेश

एचइसी को सेल के राउरकेला स्टील प्लांट से 770 करोड़ रुपये का कार्यादेश मिला है। राउरकेला में रॉ मेटेरियल हैंडलिंग प्लांट लगाने के लिए निकली निविदा में एचइसी एल वन हुआ है। शीघ्र ही औपचारिक रूप में यह...

 एचइसी को 770 करोड़ का कार्यादेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एचइसी को सेल के राउरकेला स्टील प्लांट से 770 करोड़ रुपये का कार्यादेश मिला है। राउरकेला में रॉ मेटेरियल हैंडलिंग प्लांट लगाने के लिए निकली निविदा में एचइसी एल वन हुआ है। शीघ्र ही औपचारिक रूप में यह काम एचइसी को दे दिया जायेगा। कार्यादेश मिलने के तीस माह में एचइसी को यह काम टर्न-की आधार पर पूरा करना होगा। इसके पूर्व भी एचइसी ने भिलाई स्टील से रॉ मेटेरियल व कोल हैंडलिंग प्लांट लगाने का कार्यादेश मिला है। एचइसी के कंपनी सेक्रेटरी अभय कंठ ने बताया कि यह निगम के लिए बड़ी उपलब्धि है। कंपनी का इपीसी बिजनेस बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में पूरे देश में इसकी पहचान बनी है। राउरकेला स्टील से कार्यादेश प्राप्त करने के लिए एलएंडटी एवं मैकनली भारत इंजीनियरिंग ने हिस्सा लिया था। लेकिन 770 करोड़ में एचइसी ने यह कार्यादेश प्राप्त किया। एचइसी ने राउरकेला में वर्ष 1में भी रॉ मेटेरियल हैंडलिंग प्लांट की स्थापना की थी, जो आज भी सफलतापूर्वक काम कर रहा है। एचइसी इस प्लांट की डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना सहित सभी काम करेगा। इसके तहत वैगन टिपलर, साइड आर्म चार्जर, एप्रोन फीडर, ट्रांसफर कार, हैमर, क्रशर एवं अन्य उपकरणों का निर्माण करेगा। इसके लिए एचइसी मंे एक स्वतंत्र प्रोजेक्ट विभाग काम कर रहा है और इसमें अनुभवी एवं दक्ष अधिकारियों की टीम काम कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें