फोटो गैलरी

Hindi News सरकारी आवास पर फैशन शो आयोजित करने से अंसारी को हटाया

सरकारी आवास पर फैशन शो आयोजित करने से अंसारी को हटाया

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार देर रात राय के कृषि उत्पादन आयुक्त अनीस अंसारी को उनके पद से हटा दिया और उनके स्थान पर आरके मित्तल को नियुक्त किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अंसारी...

 सरकारी आवास पर फैशन शो आयोजित करने से अंसारी को हटाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार देर रात राय के कृषि उत्पादन आयुक्त अनीस अंसारी को उनके पद से हटा दिया और उनके स्थान पर आरके मित्तल को नियुक्त किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अंसारी ने अपनी पत्नी आसमा हुसैन जो एक फैशन डिजाइनर हैं के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए फैशन शो आयोजित किया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अंसारी को हटाने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य सचिव प्रशान्त कुमार मिश्रा, कैबिनेट सचिव शशांक शेखर, प्रमुख सचिव नियुक्ित एवं कार्मिक जेएस दीपक तथा प्रमुख सचिव सूचना व लखनऊ के मण्डलायुक्त विजय शंकर पांडेय शामिल थे। बैठक में मायावती ने अधिकारियों से स्थिति की पूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अंसारी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उन्हें नियुक्ित विभाग से सम्बद्ध कर दिया है। अंसारी से सात दिन के अन्दर इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें