फोटो गैलरी

Hindi News पाक में नई सरकार आने से पहले खुफिया दस्तावेज नष्ट

पाक में नई सरकार आने से पहले खुफिया दस्तावेज नष्ट

पाकिस्तान में नई सरकार के गठन का समय नजदीक आते ही खुफिया एजेंसियों ने विवादास्पद दस्तावेजों को नष्ट करना शुरू कर दिया है। स्थानीय अखबार जंग में शुक्रवार को एक खुफिया अधिकारी के हवाले से बताया गया कि...

 पाक में नई सरकार आने से पहले खुफिया दस्तावेज नष्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में नई सरकार के गठन का समय नजदीक आते ही खुफिया एजेंसियों ने विवादास्पद दस्तावेजों को नष्ट करना शुरू कर दिया है। स्थानीय अखबार जंग में शुक्रवार को एक खुफिया अधिकारी के हवाले से बताया गया कि पिछले आठ सालों में जुटाए गए विवादित दस्तावेज नई सरकार के हाथों में जाने से बचाने के लिए यह कार्रवाई की गई। नाम उजागर न करने की शर्त पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस अधिकारी ने बताया कि नष्ट किए जाने वाले दस्तावेजों में सरकार के वरिष्ठतम अधिकारियों, विपक्ष के नेताआें और मीडिया से जुड़े लोगों की बातचीत के टेप, सीडी, और गुप्त फाइलें शामिल हैं। अधिकारी ने इन्हें सरकार के काले कारनामे बताते हुए कहा कि इनके नई सरकार के हाथ लगने और फिर सार्वजनिक होने से बचाने के लिए यह काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आलम यह है कि हमें देर रात तक दस्तावेज नष्ट करने पड़ रहे हैं। इनमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों, वकीलों, विपक्षी नेताआें, वरिष्ठ अधिकारियों और पत्रकारों के टेलीफोन पर की गई बातचीत के टेप भी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें