फोटो गैलरी

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्काथिक ने स्वास्थ्य कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। ट्रेस्काथिक ने अपनी इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट की बेवसाइट से शनिवार को...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्काथिक ने स्वास्थ्य कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। ट्रेस्काथिक ने अपनी इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट की बेवसाइट से शनिवार को कहा कि क्रिकेट खेलने की मेरी तमन्ना अब भी मजबूत है। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मेरे लिए विदेश यात्रा करना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए अब में अपना पूरा ध्यान काउंटी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन पर लगाना चाहता हूं। ट्रेस्काथिक लंबे समय से तनाव संबंधी बीमारी से ग्रसित हैं। इसी के चलते उन्हें वर्ष 2006 में भारत और आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। समरसेट ने एक बयान में कहा कि ट्रेस्काथिक की बीमारी हाल में एक बार फिर उभर आई है जिसके कारण उन्हें काउंटी टीम के दुबई दौरे से हटना पड़ा। 32 वर्षीय ट्रेस्काथिक ने कहा कि मैंने कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन यह मेरी उम्मीद से बहुत यादा मुश्किल साबित हुआ। मैं अपने क्रिकेट करियर को बहुत लंबा खींचना चाहता हूं इसलिए मैं उन प्रश्नों का सामना नहीं करना चाहता जो इंग्लैंड की टीम में वापसी की कोशिशों के चलते मेरे सामने खड़े होंगे। ट्रेस्काथिक ने 76 टेस्ट मैचों में 43.7ी औसत से 5825 रन और 122 वनडे मैचों में 37.37 की औसत से 4335 रन बनाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें