फोटो गैलरी

Hindi News हवा में लिया साहब ने ‘आध्यात्मिक’ आनंद

हवा में लिया साहब ने ‘आध्यात्मिक’ आनंद

खेकड़ा के बड़ा गांव में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में पुष्प वर्षा करने आए हेलीकॉप्टर पर पुलिस वालों ने अपने एसपी साहब को सपरिवार सैर करा दी। पायलट द्वारा ईंधन न होने की बात कहने के बावजूद उसे...

 हवा में लिया साहब ने ‘आध्यात्मिक’ आनंद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खेकड़ा के बड़ा गांव में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में पुष्प वर्षा करने आए हेलीकॉप्टर पर पुलिस वालों ने अपने एसपी साहब को सपरिवार सैर करा दी। पायलट द्वारा ईंधन न होने की बात कहने के बावजूद उसे जबरन उड़ान भरने के लिए मजबूर किया गया। एसपी की सैर का किराया मंदिर कमेटी को चुकाना पड़ा। सीआे खेकड़ा इस मामले में पुलिस के दबाव की बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जैन समाज के लोगों ने साहब से सैर करने का आग्रह किया। भगवान पाश्र्वनाथ अतिशय क्षेत्र, बड़ा गांव के त्रिलोक तीर्थधाम में पुष्प वर्षा के लिए मंदिर कमेटी ने तीन सीटर हेलीकॉप्टर दो घंटे के लिए किराए पर लिया था। शनिवार दोपहर सवा बजे से करीब ढाई बजे तक रुक-रुक कर हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करता रहा। लेकिन जैसे ही पुष्प वर्षा का कार्यक्रम समाप्त हुआ, खेकड़ा पुलिस ने मंदिर कमेटी व हेलीकॉप्टर के पायलट पर पुलिस अधीक्षक के परिवार को हवाई सैर कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। कमेटी के पदाधिकारी पीके जैन ने बताया कि पायलट ने ईधन कम होने की बात कह कर उड़ान भरने से इनकार कर दिया लेकिन पुलिस ने उसे उड़ान भरने के लिए मजबूर कर दिया। पायलट को मजबूरन तीन सीटर हेलीकॉप्टर पर पुलिस अधीक्षक के छह परिजनों को बैठाकर दो बार उड़ान भरनी पड़ी। हेलीकॉप्टर कंपनी ने इसका किराया मंदिर कमेटी से लिया है। पीके जैन और पी एस जैन का कहना है कि पुलिस वालों ने तो पुलिस अधीक्षक के परिवार को हवाई सैर कराकर अपने नंबर बढ़ा लिए लेकिन हमारे धार्मिक कार्य में व्यवधान डाल दिया। जिससे समाज के धर्मावलम्बियों में रोष व्याप्त है। दूसरी आेर, सीआे खेकड़ा शेखर प्रताप ने बताया कि एसपी का परिवार धार्मिक कायरे में रूचि लेता रहा है। खुद मंदिर कमेटी के लोगों ने एसपी के परिवार को हेलीकॉप्टर पर बैठ कर सैर करने का आग्रह किया था।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें