फोटो गैलरी

Hindi News बक्सर में गाय चोरी के आरोप पर भड़के लोग

बक्सर में गाय चोरी के आरोप पर भड़के लोग

होली के एक रोज पूर्व ही नगर का मठिया मोड़ (नया बाजार) मुहल्ला व आसपास का क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। गाय चोरी के झूठे आरोप पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में भड़की भीड़ व पुलिस के बीच जमकर...

 बक्सर में गाय चोरी के आरोप पर भड़के लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

होली के एक रोज पूर्व ही नगर का मठिया मोड़ (नया बाजार) मुहल्ला व आसपास का क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। गाय चोरी के झूठे आरोप पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में भड़की भीड़ व पुलिस के बीच जमकर भिड़ंत हुई तथा दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान हुए पथराव में जहां आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए वहीं पुलिस ने लोगों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा।ड्ढr ड्ढr इससे पूर्व कथित रुप से चोरी गई गाय बरामद करने गई पुलिस पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया तथा जीप क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस की आंखों के सामने ही चोरी की शिकायत दर्ज कराने वाले दो लोगों को भीड़ ने पीटकर अधमरा कर दिया। भीड़ का उग्र रुप देख पुलिस जान ब निवासी छटंकी मिश्रा द्वारा मठिया मोड़ के निवासियों पर गाय चोरी का कथित झूठा आरोप लगाते हुए नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी। शिकायत पर ऑन ड्यूटी आफिसर मठिया मोड़ स्थित जेल पईन के पास पहुंचे जहां गाएं बंधी थीं। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जबकि ग्रामीणों का आरोप था कि छटंकी मिश्रा की गाएं फसल बर्बाद करती हैं। अत: उन्हें बांध दिया गया। पुलिस की कार्रवाई से उग्र हुई भीड़ ने उक्त दारोगा व पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया तथा जीप का शीशा फोड़ डाला। वहीं पुलिस के साथ पहुंचे परमहंस मिश्रा तथा रामाशंकर मिश्रा को पीट-पीट कर भीड़ ने पुलिस के सामने ही अधमरा कर दिया। लोगों के उग्र तेवर देख पुलिसकर्मी भाग खड़े हुई। पुन: दल-बल के साथ पहुंचे नगर थाना के इंस्पेक्टर आरके गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मियों पर बक्सर-कोचस मार्ग जाम कर रखे ग्रामीणों ने पथराव शुरु कर दिया। पुलिस के मुताबिक भीड़ की तरफ से उपद्रवी तत्त्वों ने फायरिंग की, वहीं पुलिस द्वारा भी हवा में गोलियां दागे जाने की बात बतायी जा रही है। दर्जनो राउंड फायरिंग हुई। पुलिस को वज्र वाहन बुलाना पड़ा। इस हिंसक संघर्ष में टाउन इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की बात पुलिस सूत्रों ने कही है।ड्ढr ड्ढr वहीं जाम हटाने के क्रम में चलाई गई लाठियाों और पथराव में भी दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं।ड्ढr बाद में पूरे इलाके में सैप जवानों व पुलिसकर्मियों की तैनाती कर नया बाजार को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राजेश कुमार ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है। हालांकि तनाव कायम था। पुलिस द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें