फोटो गैलरी

Hindi News कुंबले को गोल्डन बॉल भेंट करेगा बीसीसीआई

कुंबले को गोल्डन बॉल भेंट करेगा बीसीसीआई

अपने 18 वर्ष के करियर में अनिल कुंबले ने 600 टेस्ट विकेट हासिल कर विश्व के चोटी के बल्लेबाजों को सबसे अधिक सताया है और किसी भी अन्य गेंदबाज ने अपने देश के लिए उनसे अधिक टेस्ट नहीं जीतें...

 कुंबले को गोल्डन बॉल भेंट करेगा बीसीसीआई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने 18 वर्ष के करियर में अनिल कुंबले ने 600 टेस्ट विकेट हासिल कर विश्व के चोटी के बल्लेबाजों को सबसे अधिक सताया है और किसी भी अन्य गेंदबाज ने अपने देश के लिए उनसे अधिक टेस्ट नहीं जीतें हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 अप्रैल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) क ुंबले को उनकी उपलब्धियों के लिए गोल्डन बॉल भेंट कर सम्मानित करेगा। सम्मान समारोह मंगलवार को आयोजित होगा, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार भारत के टेस्ट कप्तान को गोल्डन बॉल भेंट करेंगे। पवार ने कहा कि कुंबले ने अभी तक 604 टेस्ट विकेट लिए हैं और उनकी इस उपलब्धि के लिए बोर्ड उन्हें गोल्डन बॉल भेंट करेगा। उन्होंने कहा कि कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। मेरा मानना है कि प्रत्येक भारतीय को उन पर गर्व होना चाहिए। बोर्ड भी उनकी इस उपलब्धि से बहुत खुश है इसलिए हम उन्हें गोल्डन बॉल भेंट करेंगे जोकी अद्वितीय होगी। 37 वर्षीय कुंबले की झोली में सभी तरह के भारतीय रिकार्ड हैं। उन्होंने वर्ष 1में दिल्ली में खेले गए मैच में पाकिस्तान के सभी दस विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। कुंबले इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 600 टेस्ट विकेट के पार पहुंच गए। वर्तमान में वह शीर्ष गेंदबाजों में केवल शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें