फोटो गैलरी

Hindi News आज से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा

आज से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2008 की मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। इस परीक्षा में 7.6लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। राज्य में कुल 10परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। समिति ने...

 आज से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2008 की मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। इस परीक्षा में 7.6लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। राज्य में कुल 10परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। समिति ने कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय के अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जायेगा।ड्ढr ड्ढr जुलाई से शुरूहोगा आईआईएमड्ढr नई दिल्ली (वार्ता)। पटना में प्रस्तावित आईआईएम चंद्रगुप्त मौर्य प्रबंधन संस्थान इस वर्ष जुलाई से शुरू हो जाएगा। संस्थान के निदेशक बी.मुकंदन दास ने सोमवार को यहां बताया कि पहले बैच में दो वर्षीय स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 60 छात्रों का दाखिला होगा। यह दाखिला कैट परीक्षा के जरिए होगा।ड्ढr ड्ढr राशनकार्ड का रंग बदलेगाड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। राज्य में राशन कार्ड का रंग बदलेगा। फिलहाल बीपीएल, एपीएल, अन्त्योदय और अन्नपूर्णा योजना के उपभोक्ताओं को क्रमश: लाल, हरा, पीला और सफेद रंग का राशन कार्ड मिला हुआ है। वीसी भरते रहे खर्राटे!ड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। जिस विश्वविद्यालय द्वारा खर्च की गई राशि का हिसाब-किताब राज्यपाल देख रहे थे उसके कुलपति उस वक्त खर्राटे भर रहे थे! साथी कुलपतियों ने उनको यह कहकर जगाया कि उठिए-उठिए, आप ही के विवि की चर्चा हो रही है, तब कहीं जाकर वह नींद से जागे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें