फोटो गैलरी

Hindi News अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना एंडेवर

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना एंडेवर

जापान की महत्वांकाक्षी अंतरिक्ष प्रयोगशाला के हिस्से को अंतरिक्ष में स्थापित करने के मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद यान एंडेवर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र को अलविदा कह दिया...

 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना एंडेवर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जापान की महत्वांकाक्षी अंतरिक्ष प्रयोगशाला के हिस्से को अंतरिक्ष में स्थापित करने के मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद यान एंडेवर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र को अलविदा कह दिया है। अंतरिक्ष यान के सौर ऊर्जा पैनलों में दिक्कत की वजह से अंतरिक्ष यान के अंतरराष्ट्रीय केंद्र से अलग होने में आधे घंटे का विलंब हुआ। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अधिकारियों ने कहा है कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। एंडेवर ने गत 11 मार्च को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से अपनी यात्रा शुरू की थी। यह यान 12 दिनों तक अंतरिक्ष में रुका। इस दौरान चालक दल के सदस्यों ने जापान के कीबो प्रयोगशाला परिसर का एक हिस्सा वहां स्थापित किया और इसके चालक दल के सदस्यों ने पांच बार अंतरिक्ष में चहलकदमी की। इस प्रयोगशाला का बाकी का हिस्सा आगामी 25 मई को भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें