फोटो गैलरी

Hindi News उत्तर बिहार में संचार सेवा अस्तव्यस्त

उत्तर बिहार में संचार सेवा अस्तव्यस्त

ांटी में केबुल कटने से बुधवार की शाम पूरे उत्तर बिहार में टेलीफोन सेवा अस्तव्यस्त हो गयी। उत्तर बिहार के साथ-साथ नेपाल में भी संचार सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ा है। केबुल कटिंग की सूचना मिलते ही आला...

 उत्तर बिहार में संचार सेवा अस्तव्यस्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ांटी में केबुल कटने से बुधवार की शाम पूरे उत्तर बिहार में टेलीफोन सेवा अस्तव्यस्त हो गयी। उत्तर बिहार के साथ-साथ नेपाल में भी संचार सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ा है। केबुल कटिंग की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। दूर संचार जिला मुजफ्फरपुर के महाप्रबंधक आरएन पाल ने बताया कि कांटी के निकट एनएच-28 में सड़क चौड़ीकरण के दौरान शाम में लम्बी दूरी के केबुल कटिंग होने से संचार सेवा प्रभावित हुई है।ड्ढr ड्ढr जिले के पश्चिमी क्षेत्र के साथ ही मोतिहारी, बेतिया, रक्सौल से लेकर काठमांडू तक प्रभावित है। जीएम ने बताया कि ट्रांसमिशन टीम को केबुल कटिंग की सूचना दे दी गयी है। उम्मीद है रात तक संचार सेवा बहाल कर ली जाय। इधर, महज दो माह के अंदर करीब नौवीं बार मोतीपुर ग्रुप से जुड़ा 22 टेलीफोन एक्सचेंज, कई मोबाइल व डब्ल्यूएलएल टावर ठप है। लगातार संचार सेवा बाधित होने से उपभोक्ताआें में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। मोतीपुर ग्रुप के एसडीई पी सिंह ने महाप्रबंधक को केबुल कटने की सूचना दी। केबुल कटने के बाद कांटी, मोतीपुर,फुलवरिया, करनौल, कथैया, पगहिया, सरैया, जैंतपुर, छाप, बसंतपुर पट्टी, देवरिया, सरैया, गोखुला, बिरहिमा बाजार, करजा, पानापुर आदि टेलीफोन एक्सचेंज ठप है। कई मोबाइल टावर भी बंद है। डीजीएम कौशल कुमार ने माइक्रोवेब के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर अविलम्ब संचार सेवा बहाल करने का अनुरोध किया है।ड्ढr ड्ढr दूरसंचारकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कारड्ढr भागलपुर (हि.प्र.)। दूरसंचारकर्मियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार किया। कार्य बहिष्कार अपनी मांगों के समर्थन और इस संबंध में जारी वार्ता के विफल होने के विरोध में किया गया। दूरसंचारकर्मी पांच कालबद्ध प्रोन्नति, वेज रिवीजन और डीए का 50 प्रतिशत मूल वेतन में विलय की मांग कर रहे थे। देशव्यापी प्रदर्शन के तहत करीब एक घंटा तक किए गए कार्य बहिष्कार की बाबत प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इन मांगों को लेकर जारी वार्ता लगभग तय थी लेकिन अचानक यह विफल हो गई है। कर्मचारियों के अनुसार वार्ता पहले हो चुकी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें