फोटो गैलरी

Hindi News राजग के निर्वाचित नेताओं ने किया दिल्ली में लड़ाई लड़ने का एलान

राजग के निर्वाचित नेताओं ने किया दिल्ली में लड़ाई लड़ने का एलान

राज्य सभा के लिए निर्वाचित राजग के तीनों नेताआें ने बिहार के मान-सम्मान व यहां के विकास के लिए दिल्ली में लड़ाई लड़ने का एलान किया है। जीत का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद डा. सी.पी. ठाकुर, शिवानंद...

 राजग के निर्वाचित नेताओं ने किया दिल्ली में लड़ाई लड़ने का एलान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सभा के लिए निर्वाचित राजग के तीनों नेताआें ने बिहार के मान-सम्मान व यहां के विकास के लिए दिल्ली में लड़ाई लड़ने का एलान किया है। जीत का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद डा. सी.पी. ठाकुर, शिवानंद तिवारी और एन.के. सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने विधानसभा स्थित उनके कक्ष तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उन्हें जीत की बधाई दी और राज्य सभा में बिहार के मसलों को उठाने की सलाह दी।ड्ढr ड्ढr इसके बाद संवाददाताआें से बात करते हुए भाजपा के डा. सी.पी. ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए लगे हुए हैं। इसमें वे राज्यसभा सदस्य के रूप में पूरा योगदान करने की कोशिश करेंगे। उनका यह भी प्रयास होगा कि बिहार किसी से पीछे नहीं रहे। जनता दल यू के शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनलोगों की जीत तो पहले से तय थी। एक ‘नॉन सीरियस’ निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव लड़ने के कारण चुनाव की नौबत आई। चुनाव आयोग को ऐसी स्थितियों से निपटने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद राज्य सभा में राजग की ताकत बढ़ी है। केन्द्र सरकार बिहार के विकास में अड़ंगे डाल रही है। इस मामले को वे लोग मिल-जुलकर राज्य सभा में उठायेंगे।ड्ढr ड्ढr एन.के. सिंह ने कहा कि इस जीत के बाद उनकी जिम्मेवारी बढ़ी है। राज्य सभा सदस्य के रूप में वे बिहार के आर्थिक व सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए काम करेंगे। बिहार के विकास में केन्द्र सरकार अपने उत्तरदायित्व का पालन नहीं कर रही है। यह मामला वे राज्य सभा में उठायेंगे। इसके अलावा बिहारियों के हक और उनके मानवाधिकार के लिए भी वे काम करना जारी रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें