फोटो गैलरी

Hindi News सड़क बना रहे ठेकेदार से नक्सलियों ने मांगी लेवी

सड़क बना रहे ठेकेदार से नक्सलियों ने मांगी लेवी

जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के प्यारेपुर-विशनपुर कड़ेसर मुख्यमंत्री सड़क निर्माण कार्य माआेवादियों द्वारा लेवी मांगे जाने से बंद हो गया। बीते 21 मार्च की रात एक दर्जन हथियारबंद माआेवादियों का दस्ता...

 सड़क बना रहे ठेकेदार से नक्सलियों ने मांगी लेवी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के प्यारेपुर-विशनपुर कड़ेसर मुख्यमंत्री सड़क निर्माण कार्य माआेवादियों द्वारा लेवी मांगे जाने से बंद हो गया। बीते 21 मार्च की रात एक दर्जन हथियारबंद माआेवादियों का दस्ता उक्त सड़क केनिर्माण कार्य में लगे मजदूरों के पड़ाव स्थल रुपनपट्टी स्कूल में आ धमका तथा मजदूरों की पिटाई कर ठेकेदार को देने के लिए एक बंद लिफाफा दिया।ड्ढr ड्ढr नक्सलियों ने मजदूरों को भाग जाने नहीं तो बम से उड़ा देने की धमकी दी। दहशतजदा मजदूर उसी रात काम छोड़कर भाग खड़े हुए। तब से सड़क निर्माण का कार्य बंद पड़ा है। इस घटना को लेकर ठेकेदार व पातेपुर प्रखंड के उप प्रमुख मुकेश कुमार उर्फ पिंटु राय ने बलिगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में माआेवादियों के उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी के सचिव प्रलय सहित दस-बारह अज्ञात माआेवादियों को अभियुक्त बनाया गया है। वादी ने नक्सलियों के पत्र में मांगी गई लेवी का हवाला देते हुए कहा है कि नक्सलियों ने आय का दस फीसदी लेवी के रुप में जमा करने का फरमान जारी किया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि पार्टी की इजाजत के वगैर सड़क निर्माण कराना अवैध है।ड्ढr ड्ढr अपर इंडिया पटरी से उतरी डाउन लाइन घंटों ठपड्ढr पटनाबक्सर (हि.प्र.संसू)। वाराणसी-सियालदह 3134 अपर इंडिया एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गयी, जिस कारण मुगलसराय-पटना डाउन लाइन पर परिचालन घंटों ठप रहा। यह घटना बक्सर-मुगलसराय रेल खंड पर धीना व सकलडीहा स्टेशन के बीच गुरुवार को दिन के 11.15 बजे हुई। तेज गति में रहने के कारण पटरी से पहिया उतरने के बादभी कुछ दूरी तक ट्रेन चली गयी। दोनों बोगियों के अंदर बैठे यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिनमें एक दर्जन लोगों को हल्की चोटें आयीं। शाम पांच बजे तक डाउन लाइन पर परिचालन ठप रहा। मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल व संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को गया के रास्ते पटना जंक्शन लाया गया। इसकी सूचना मिलते ही दानापुर के डीआरएम बीडी गर्ग परिचालन अधिकारी व डॉक्टरों की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ड्ढr ड्ढr डीआरएम के अनुसार इंजन से चौथी बोगी का एक पहिया टूट गया। इस कारण चौथी व पांचवी सामान्य बोगी का पहिया पटरी से उतर गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी देने के लिए पटना जंक्शन पर तीन हेल्प लाइन नंबर 2213234, 2234257 व 220220 भी दिये गए हैं। पांच बोगियों को अलग करके शाम पांच बजे अपर इंडिया एक्सप्रेस घटना को स्थल से रवाना किया गया। दानापुर में दो साधारण व दो स्लीपर बोगी जोड़ी गयी। रूट बदल कर चलाये जाने के कारण 2402 मगध एक्सप्रेस सात घंटे, 4056 ब्रह्मपुत्र मेल पांच घंटे व 2502 संप्र्कक्रांति एक्सप्रेस छह घंटे लेट पटना पहुंची। मगध एक्सप्रेस को पटना से ही वापस दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें