फोटो गैलरी

Hindi News मैट्रिक परीक्षा में 350 छात्र धराए

मैट्रिक परीक्षा में 350 छात्र धराए

मैट्रिक परीक्षा के दौरान सूबे में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिलाधिकारी को मुख्य परीक्षा नियंत्रण बनाने का असर दिख रहा है। परीक्षा के तीसरे दिन द्वितीय भारतीय भाषा...

 मैट्रिक परीक्षा में 350 छात्र धराए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक परीक्षा के दौरान सूबे में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिलाधिकारी को मुख्य परीक्षा नियंत्रण बनाने का असर दिख रहा है। परीक्षा के तीसरे दिन द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पूरी कड़ाई बरती गयी और परीक्षा के दौरान नकल करते लगभग 350 परीक्षार्थियों को धरा गया और उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। पटना से भी 10 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया।ड्ढr ड्ढr समिति के अनुसार केंद्रों पर पूरी कड़ाई बरती जा रही है और इसी का परिणाम है कि इतनी संख्या में छात्र धरे जा रहे हैं। समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी स्थानों पर शांति रही और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने केंद्रों का निरीक्षण किया। समिति की टीम गुरुवार को नवादा, गोपालगंज, पूर्णिया, छपरा व मुजफ्फरपुर जिले के केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान सबसे अधिक औरंगाबाद जिले से 42 परीक्षार्थियों को नकल करत पकड़ा गया। वहीं मुंगेर से नौ, जमूई से 13, लखीसराय से नौ, शेखपुरा से 12, खगड़िया से 14, बेगूसराय से नौ, भागलपुर से छह, बांका से छह, सहरसा से 35, मधेपुरा से 10, मुजफ्फरपुर से 22, वैशाली से आठ, शिवहर से एक, दरभंगा से एक, मधेपुरा से एक, समस्तपुर से तीन, नालंदा से 13, भोजपुर से 18, रोहतास से 25, बक्सर से चार, भभुआ से तीन, गया से तीन, नवादा से पांच, जहानाबाद से 13, अरवल से 16, छपरा से सात, सीवान से 38 व गोपालगंज से 18 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। पटना की जिला शिक्षा पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि पटना के पाटलिपुत्र हाई स्कूल से एक छात्र समेत जिले से 10 नकलचियों को निष्कासित किया गया। उन्होंने राजधानी के चिडै़याटांड़ उच्च विद्यालय, टीपीएस कॉलेज, रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय व राजेंद्र नगर उच्च विद्यालय स्थित केंद्रांे का निरीक्षण किया और जिले में परीक्षा के शांतिपूर्ण चलने का दावा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें