फोटो गैलरी

Hindi News विधायकों की समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश

विधायकों की समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों की समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को एनडीए विधायकों व विधानपार्षदों की हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने पटना, मगध एवं मुंगेर प्रमंडल के...

 विधायकों की समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों की समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को एनडीए विधायकों व विधानपार्षदों की हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने पटना, मगध एवं मुंगेर प्रमंडल के विधायकों की समस्याएं सुनीं और उनके क्षेत्र के विकास का जायजा लिया। यही नहीं उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में विधायकों का सहयोग भी मांगा।ड्ढr ड्ढr बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और एनडीए के संयोजक व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के अलावा नीतीश सरकार के सभी मंत्री शामिल थे। मुख्यमंत्री ने विधायकों से प्राप्त अभ्यावेदन संबंधित विभाग के मंत्रियों को सौंपते हुए उन्हें यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।श्री यादव ने बताया कि एनडीए के विधायकों के साथ विकास कार्यो को लेकर बैठक की योजना है। इस क्रम में बिहार को तीन जोन में बांटकर सम्बद्ध क्षेत्र के विधायकों और विधानपार्षदों की बैठक बुलाई गई है। 28 मार्च को पहले चरण की बैठक हुई जबकि 31 मार्च को दूसरे चरण की बैठक में दरभंगा, भागलपुर, कोसी और पूर्णिया प्रमंडल की और 1 अप्रैल को तिरहुत और सारण प्रमंडल के विधायकों की बैठक होगी। उनके अनुसार तीन स्तरों पर बेहतर तालमेल की कोशिश की जा रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम जनता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विधायकों के साथ बैठक कर उनकी बातें सुन रहे हैं। इससे विकास कार्यो को गति तो मिलेगी ही, सरकार को अपेक्षित सहयोग भी प्राप्त होगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें