फोटो गैलरी

Hindi News उत्तर भारत में 150 शाखाएं खोलेगा साउथ इंडियन बैंक

उत्तर भारत में 150 शाखाएं खोलेगा साउथ इंडियन बैंक

साउथ इंडियन बैंक ने उत्तर भारत में अपनी पैठ बनाने की रणनीति के तहत इस क्षेत्र में 150 नई शाखाएं खोलने की तैयारी शुरूकर दी है। बैंक ने शनिवार को अपनी भारी भरकम विस्तार नीति की घोषणा करते हुए कहा कि...

 उत्तर भारत में 150 शाखाएं खोलेगा साउथ इंडियन बैंक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

साउथ इंडियन बैंक ने उत्तर भारत में अपनी पैठ बनाने की रणनीति के तहत इस क्षेत्र में 150 नई शाखाएं खोलने की तैयारी शुरूकर दी है। बैंक ने शनिवार को अपनी भारी भरकम विस्तार नीति की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी पांच वषर्ों के भीतर 250 नई शाखाएं खोली जाएंगी जिसमें 150 शाखाएं उत्तर भारत में होंगी। बैंक के सीईआे एवं अध्यक्ष वीए जोसफ ने कहा कि बैंक ने 75 हजार करोड़ रुपए के व्यवसाय के लिए रणनीति तैयार कर ली है जिसमें 44 हजार करोड़ रुपए जमा पूंजी तथा 31 हजार करोड़ रुपए अग्रिम राशि के रुप मंे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नई शाखाएं 23 रायों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित मौजूदा 500 शाखाआें एवं 26 विस्तार केंद्रों के अलावा होंगीं। बैंक की विस्तारवादी जरुरतों के तहत एक छोटे बैंक के अधिग्रहण को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। जब मौका मिलेगा हम एक बैंक का अधिग्रहण कर लेंगे। शाखा विस्तार के बारे में डा. जोसफ ने कहा कि बैंक की 100 शाखाएं केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में होंगी जबकि अन्य 150 शाखाएं महाराष्ट्र से लेकर जम्मू कश्मीर तक स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बैंक ने हाल में पंजाब मंे जालंधर, लुधियाना और अमृतसर तथा असम मंे गुवाहाटी एवं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपनी शाखा खोला है। 7साल पुराने इस बैंक की 500 वीं कोर बैंकिंग सोल्यूशन(सीबीएस) शाखा नई दिल्ली में खोली गई जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें