फोटो गैलरी

Hindi News भीमबांध में नक्सलियों ने उड़ाया स्कूल

भीमबांध में नक्सलियों ने उड़ाया स्कूल

रविवार की देर रात खड़गपुर थाना अंतर्गत गंगटा पंचायत के भीमबांध गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया। देर रात माओवादियों के 70-80 के लगभग मारक दस्तों ने प्राथमिक...

 भीमबांध में नक्सलियों ने उड़ाया स्कूल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार की देर रात खड़गपुर थाना अंतर्गत गंगटा पंचायत के भीमबांध गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया। देर रात माओवादियों के 70-80 के लगभग मारक दस्तों ने प्राथमिक विद्यालय में विस्फोटक लगाकर विद्यालय भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांव के लोग भयवश अपने घरों में ही दुबके रह गए। विस्फोट में उड़ाये गये विद्यालय के नये भवन की छत धराशाई हो गई। घटना के चार-पांच दिन पूर्व बरहट थाने के चारमोहा एवं जमुनियां टांड़ में भी नक्सलियों द्वारा विद्यालय भवन को निशाना बनाया गया है।ड्ढr ड्ढr साथ ही इस रास्ते में पड़ने वाले पुलिया को उड़ा कर मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया गया था। देव (औरंगाबाद) से ए.सं. के अनुसार देव प्रखंड क्षेत्र के ग्राम केताकी स्थित उच्च विद्यालय, केताकी को नक्सलियों ने केन बम लगाकर उड़ाने का प्रयास किया। इस घटना में विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया। रविवार की रात करीब 150 की संख्या में नक्सली आए और स्कूल के एक कमर का ताला तोड़कर उसमें रखा करीब 200 बोरी सीमेंट, दो क्वींटल सरिया आदि सामान उठा ले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें