फोटो गैलरी

Hindi News निठारी शराब कांड में 12 को आजीवन कारावास

निठारी शराब कांड में 12 को आजीवन कारावास

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा में वर्ष 2001 में 14-15 अक्टूबर को जहरीली शराब पीने से 24 व्यक्ितयों की हुई मौत के मामले में सोमवार को एक त्वरित अदालत ने 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा...

 निठारी शराब कांड में 12 को आजीवन कारावास
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा में वर्ष 2001 में 14-15 अक्टूबर को जहरीली शराब पीने से 24 व्यक्ितयों की हुई मौत के मामले में सोमवार को एक त्वरित अदालत ने 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश फास्ट ट्रैक द्वितीय मंगला प्रसाद यादव ने जहरीली शराब कांड में दीपक नाई, देवेंद्र कुमार पिंटू, इरशाद, रामवीर, रतनलाल, रघुवीर, मनीष, आेमप्रकाश, प्रमोद, राजेश तथा रामचंद्र उर्फ कुंदन को आजीवन कारावास तथा 32-32 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। सरकारी वकील चौ प्रेमसिंह ने बताया कि इन सभी 12 लोगों को अदालत ने जहरीली शराब बनाने तथा उसे बेचने का दोषी पाया। सजा पाने वालों में रामचंद्र उर्फ कुंदन राय के पूर्व मंत्री वीर सिंह का भतीजा बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2001 में जहरीली शराब पीने से 24 व्यक्ितयों की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें