फोटो गैलरी

Hindi News मुशर्रफ की कश्मीर नीति जारी रहे : महबूबा

मुशर्रफ की कश्मीर नीति जारी रहे : महबूबा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की नई सरकार से राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की कश्मीर नीति को जारी रखने का आग्रह किया है। महबूबा ने मंगलवार को शांति प्रक्रिया...

 मुशर्रफ की कश्मीर नीति जारी रहे : महबूबा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की नई सरकार से राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की कश्मीर नीति को जारी रखने का आग्रह किया है। महबूबा ने मंगलवार को शांति प्रक्रिया और कश्मीर मुद्दे पर आयोजित एक समारोह में कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह किसी की निजी नीति नहीं है और इससे कश्मीर के लोगों में विश्वास बहाली हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है नई सरकार के साथ यह नीति भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार लोगों और सामानों के आवागमन को और बढ़ावा देकर वहां विश्वास बहाली के कदमों को और ठोस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके तहत ही भारत सरकार कश्मीरियों को परमिट पर नियंत्रण रेखा पर आवागमन करने की अनुमति दे रहा है। महबूबा ने कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ की कश्मीर नीति अपने आप समाप्त नहीं हो सकती। अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान महबूबर मुफ्ती ने बुधवार को शायर ए मशरीक अल्लमा इकबाल के लाहौर स्थित मजार पर जाकर इस महान कवि को श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें