फोटो गैलरी

Hindi News आईपीएल से शोएब को झटका, पीसीबी ने दिया नोटिस

आईपीएल से शोएब को झटका, पीसीबी ने दिया नोटिस

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपने कल के रुख में बदलाव लाते हुए गुरुवार को कहा कि जब तक पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर पर से पांच वर्ष का प्रतिबंध नहीं हट जाता है उन्हें लीग के 20-20...

 आईपीएल से शोएब को झटका, पीसीबी ने दिया नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपने कल के रुख में बदलाव लाते हुए गुरुवार को कहा कि जब तक पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर पर से पांच वर्ष का प्रतिबंध नहीं हट जाता है उन्हें लीग के 20-20 टूर्नामेंट में इजाजत नहीं दी जाएगी। यही नहीं आईसीएल के चेयरमैन कपिल देव ने भी पाबंदी रहने तक उन्हें अपनी लीग में लेने से इनकार कर दिया है।ड्ढr दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नसीम अशरफ ने शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की योजना बनाई है। अशरफ ने शोएब को भेजे अदालती नोटिस में कहा कि उन्होंने प्रतिबंधित किए जाने के बाद अपनी बयानबाजी से उनकी मानहानि की और पी सी बी को बदनाम किया है। उन्होंने ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ से बिना शर्त माफी मांगने और 20 करोड़ रुपए हर्जाने की मांग की है। शोएब ने बुधवार को एक टेलीविजन चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि अशरफ इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की इजाजत के एवज में उनसे धन ऐंठना चाहते थे। जब वह अशरफ के जाल में नहीं फंसे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई। हालांकि आज शोएब ने इसका खंडन भी कर दिया। शोएब ने आरोप लगाया कि अशरफ ने टीम के बाकी खिलाडियों से भी धन की मांग की थी। अशरफ ने कहा कि शोएब के आरोप अपमानजनक, मनगढं़त और बेबुनियाद हैं। सीनेटरों ने की विशेष सुनवाई की मांग पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली के चार सदस्यों के शोएब अख्तर पर लगी पाबंदी पर विचार विमर्श की मांग करने के एक दिन बाद तीन सीनेटरों ने इस मामले पर विशेष सुनवाई और देश में क्रिकेट की हालत पर वाद-विवाद कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें