फोटो गैलरी

Hindi News शोएब से आईसीसी कर सकती है पूछताछ

शोएब से आईसीसी कर सकती है पूछताछ

शोएब अख्तर का यह बयान की उनको भारत और द.अफ्रीका में मैच फिक्िसंग के ऑफर मिले उनके लिए गले की फांस बन सकता है। आईसीसी इस मामले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज से पूछताछ कर सकती है कि अगर उनको इस तरह के ऑफर...

 शोएब से आईसीसी कर सकती है पूछताछ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शोएब अख्तर का यह बयान की उनको भारत और द.अफ्रीका में मैच फिक्िसंग के ऑफर मिले उनके लिए गले की फांस बन सकता है। आईसीसी इस मामले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज से पूछताछ कर सकती है कि अगर उनको इस तरह के ऑफर दिए गए तो उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल आईसीसी को क्यों नहीं दी। उल्लखनीय है कि पाकिस्तान के एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए गए साक्षात्कार में शोएब अख्तर ने कहा था कि जोहान्सबर्ग में उन्हें मैच फिक्स करने के ऑफर मिले थे। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में भी उन्हें इस तरह के ऑफर मिले थे। उनके इस बयान के बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनको इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेलने से प्रतिबंधित कर दिया। उन्होंने इसी साक्षात्कार में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ पर भी आरोप लगाया था कि वह खिलाड़ियों से उनकी मैच फीस का हिस्सा मांगते हैं। इसके लिए उनपर 20 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा भी कर दिया गया है। गौरतलब है कि अख्तर ने यह आरोप पीसीबी द्वारा उनपर लगाए 5 साल के प्रतिबंध के बाद दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें