फोटो गैलरी

Hindi News नेपाल चुनाव : नौ अप्रैल को सील होगी अंतरराष्ट्रीय सीमा

नेपाल चुनाव : नौ अप्रैल को सील होगी अंतरराष्ट्रीय सीमा

नेपाल में 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा नौ अप्रैल को सील कर दी जाएगी और दोनों देशों के अधिकारी परस्पर संपर्क में रहेंगे। भारत और नेपाल के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों...

 नेपाल चुनाव : नौ अप्रैल को सील होगी अंतरराष्ट्रीय सीमा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल में 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा नौ अप्रैल को सील कर दी जाएगी और दोनों देशों के अधिकारी परस्पर संपर्क में रहेंगे। भारत और नेपाल के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों की शनिवार को संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। नेपाल के कपिलवस्तु जिले के मुख्य चुनाव अधिकारी राम बिलास राय तथा बलरामपुर के जिलाधिकारी सच्चिदानन्द दुबे ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि बैठक में नेपाल में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के उपायों पर विचार किया गया और भारतीय अधिकारियों ने इस कार्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। दुबे ने बताया कि बैठक में दोनों ंदेशों के अधिकारियों ने प्रतिदिन फोन और फैक्स के जरिए सम्पर्क में रहने का निर्णय लिया है और चुनाव से 24 घंटे पूर्व अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी जाएगी। इस मौके पर सशस्त्र सेना बल (एसएसबी) के कमान्डेन्ट आरएस शेखवन्त ने बताया कि भारतीय सीमा पर बलरामपुर जिले में चौकियों की संख्या 13 से बढ़ाकर 21 कर दी गई और सीमा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने भरोसा दिलाया कि नेपाल के चुनाव के मद्देनजर एक महीने पहले से सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें