फोटो गैलरी

Hindi News देहाती पर असेंबली गेस्ट हाउस का 96 हजार

देहाती पर असेंबली गेस्ट हाउस का 96 हजार

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती पर असेंबली गेस्ट हाउस के हजार रुपये बाकी हैं। जब वे मंत्री थे, उन्होंने अतिथियों के लिए दो कमरे रिजर्व कराये थे। दोनों कमरे आठ नवंबर 2006 से 17 अप्रैल...

 देहाती पर असेंबली गेस्ट हाउस का 96 हजार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती पर असेंबली गेस्ट हाउस के हजार रुपये बाकी हैं। जब वे मंत्री थे, उन्होंने अतिथियों के लिए दो कमरे रिजर्व कराये थे। दोनों कमरे आठ नवंबर 2006 से 17 अप्रैल 2007 तक रिजर्व थे। मंत्री पद से हटने के बाद जब उनसे से पैसे की मांग की गयी, तो उन्होंने विभाग द्वारा पेमेंट किये जाने की बात कह कर मामले को टाल दिया। इधर असंेबली की आेर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र भेजा गया है, जिसमें बकाये राशि के पेमेंट का आग्रह किया गया है।ड्ढr विदित हो कि असेंबली गेस्ट हाउस में मंत्री और विधायकों की अनुशंसा पर उनके अतिथियों को प्रतिदिन 200 रुपये की दर पर कमरा दिया जाता है। देहाती लगभग छह महीने तक मंत्री थे। इस दौरान उनके क्षेत्र से आने वाले लोग गेस्ट हाउस में ठहरते थे। वर्तमान में उनके पुत्र भानू प्रताप शाही इस विभाग के मंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि देहाती पूर्व विधायक विचार मंच के पदधारी हैं। उन्हें विधायक आवास में एक स्थायी क्वार्टर मिला हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें